विकासखंड जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा,,, के ,शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में आज दिनांक 06/11/22 को टी बी मुक्त मध्यप्रदेश NTEP के अंतर्गत मध्यप्रदेश में कार्यरत PPSA एजेंसी दीपक फाउंडेशन के जिला समन्वयक सहदेव यदुवंशी द्वारा टी बी बीमारी की जानकारी , उसकी दवाई , टी बी से बचाव , संदिग्ध टी बी मरीजों की पहचान कैसे की जाती है, तथा कैसे जन
अभियान परिषद् द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया जा सकता है, इसकी संपूर्ण जानकारी दी गई। और सीएमसीएलडीपी कक्षाओं का संचालन किया गया आज की कक्षाओं में शेष रहे छात्र-छात्राओं का फील्ड ग्राम चयन वेकेशनल विषय एवं जेनेरिक विषयों का चयन स्टूडेंट प्रोफाइल को अपडेट कर जानकारी देते हुए करवाया गया मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रों के द्वारा आज ऊर्जा साक्षरता अ
भियान अंतर्गत रंगोली बनाकर सहभागिता की गई