विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के राष्ट्र व्यापी हितचिंतक अभियान का आज आबकारी हनुमान मंदिर मे पूजन अर्चन कर अभियान का श्री गणेश किया गया
आरंभ हुए इस 14दिवसीय अभियान मे नगर नगर ,शहर शहर एवं घर घर जाकर देश भर मे 15करोड़ लोगों को विश्वहिंदू परिषद के हितचिंतकों के रूप मे जोड़ा जाना है इसके तहत प्रखंड जुन्नारदेव के सभी दायित्व वान कार्यकर्ताओं के साथ मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी ने भी अपनी शक्ति दिखलाई
छोटे बडे़ और मझोल सभी व्यवसायियों और नगरवासियों ने भी खुले ह्रदय से इस अभियान का उत्साह पूर्वक स्वागत किया है
हित चिंतक अभियान के प्रखंड प्रभारी जिला मंत्री गोलू सूर्यवंशी सह प्रभारी संजय विश्वकर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा,प्रखंड अध्यक्ष सुरेश भोला सोनी, जिला बल उपासना प्रमुख राधेश्याम यदुवंशी, प्रखंड उपाध्यक्ष श्याम ओझा, मंत्री बलराम यदुवंशी, प्रखंड संयोजक गजानंद यदुवंशी,खंड संयोजक अमित चौकसे, मातृशक्ति सुगरती अतुलकर प्रखंड संयोजिका दुर्गा वाहिनी नेहा डहेरिया,प्रतिमा एवं एसके सहाय एवं दीपक सोनी अंशुल बाक्सर अजय बंदेवार आदि ने सहयोग किया


