प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार उइके ने बताया कि जिले के थाना चौरई में दर्ज अपराध क्रमांक-846/22 में धारा 4, 6, 9 म.प्र. गौवंश वध अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत फरार आरोपी निवासी अफजल कॉलोनी, जहांगीराबाद भोपाल के एजाज पिता इमरान कुरैशी की तलाश, गिरफ्तारी व पतासाजी में जनसहयोग की अपेक्षा है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की गंभीरता देखते हुये फरार आरोपी की तलाश, पतासाजी या गिरफ्तारी में सहायक होने या जानकारी देने वाले को 2 हजार रूपये का पुरस्कार देने की उद्घोषणा की है। इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07162-244888 अथवा थाना चौरई के दूरभाष क्रमांक-07166-222131 पर सूचना दी जा सकती है।


