म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम/उप निर्वाचन 2022 (उत्तरार्ध्द) में निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावी व परिणामोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से मतदान के लिये निर्धारित की गई व्यवस्थाओं से जन सामान्य, जनप्रतिनिधियों और अभ्यर्थियों को भलीभांति परिचित कराये जाने के संबंध में ई.व्ही.एम.का प्रदर्शन कर ई.व्ही.एम.की कार्यप्रणाली, संचालन, मतदान प्रक्रिया और अन्य जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं। इन निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती शीतला पटले द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत), सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और अन्य संबंधित अधिकारियों को आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ई.व्ही.एम.की कार्यप्रणाली, संचालन, मतदान प्रक्रिया और अन्य जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती पटले द्वारा बताया गया कि जिले की पंचायतों में पंच पद के निर्वाचन मतपेटी से और सरपंच के निर्वाचन ई.व्ही.एम. से सम्पन्न कराये जायेंगे । उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने क्षेत्र के हाट-बाजारों, मेलों, विद्यालयों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, आंगनबाडियों और जहां उचित समझें, उन क्षेत्रों में पूर्ण जांच व परीक्षण के बाद अभिप्रमाणित ई.व्ही.एम.का विधिवत प्रदर्शन कराते हुये, उसकी कार्यप्रणाली और संचालन की प्रक्रिया विस्तारपूर्वक समझाई जाये। इस कार्यवाही के दौरान व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये की गई कार्यवाही का अभिलेखीकरण भी सुनिश्चित किया जाये।


