दमुआ शांन्ति लान मे उजडते व्यापार,बंद होती खदानो के कारण
कन्हान क्षेत्र का पेंच क्षेत्र में मर्जर होने पर कन्हान क्षेत्र को बचाने हेतु दलगत राजनीति से ऊपर उठकर के सभी व्यापारी,सामाजिक, राजनैतिक,धार्मिक संगठन तथा पत्रकारो ने दमुआ एवं कन्हान मर्ज होने सै होने वाले नुकशान एवं इससे बचाओ के बारे मे व्यापक चर्चा कर कुच्छ आवश्यक बिन्दुओ को अमली जामा पहनाने के लिये मंगलवार को हस्ताछर अभियान चला कर सभी दलो के लोगो को जोडा जावे,साथ ही खदानो से जुडे लोगो से जानकारी इकठ्ठा की जावेगी इस आधार पर नई खदाने खुलवाने, के साथ दमुआ को तहसिल,जनपद, कालेज,अस्पताल उन्नयन,सीएम राईज स्कूल,के मुद्दे सभी की सहमति से दमुआ बचाओ अभियान मे शामिल रहेगे, कन्हान क्षेत्र को पेंच क्षेत्र में विलय के पुरजोर विरोध करने, आगामी कार्यवाही की रूपरेखा तैयार करने हेतु सभी ने संकल्प लिया है,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 9 दिसंबर छिंदवाड़ा दौरे में एक प्रतिनिधिमंडल इन सब मुद्दों से अवगत कराकर के समाधान के लिये भोपाल मे मिलने का समय लिया जावेगा ताकि मुख्यमंत्री इन मुद्दों की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कदम उठा सके !
समस्त राजनैतिक पार्टी के पदादिकारी , सम्मानीय व्यापारियों बंधु एवं पत्रकार बंधु गणमान्य जनता से अपील है की
यह दमुआ के प्रत्येक परिवार की लड़ाई है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति इस लड़ाई को अपनी लड़ाई समझे !