 |
|
---हर्रई विकासखंड के अंतर्गत आज बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अस्थाई कर्मचारियों ने न्यूनतम वेतन दिलाने हेतु राजस्व विभाग के पटवारी अवधेश धुर्वे को आदिम जाति कल्याण विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों को शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन नहीं मिलता है न्यूनतम वेतन नहीं मिलने से विभाग की भ्रत्य, लिपिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, रसोईंया, शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग बिजली विभाग आदि सभी विभागों में न्यूनतम वेतन का पालन नहीं हो रहा है, हम लोग आपसे आग्रह करते हैं कि शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन सभी अस्थाई कर्मचारियों को दिलाई जाए अगस्त 7 दिनों में हमारी मांगों का निराकरण नहीं होता है तो हम विकास खंड शिक्षा अधिकारी हर्रई कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर रहेंगे जो संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की रहेगी उपस्थित वासुदेव शर्मा आउटसोर्स प्रदेश अध्यक्ष, बब्लू डेहरिया विधानसभा अध्यक्ष, जयकुमार डेहरिया,विनोद सल्लाम , गणेश डेहरिया,,परसोत्तम डेहरिया, वीरेंद्र कहार,प्रकास अहिरवार, संत कुमारी डेहरिया, आशा डेहरिया, नीलेश डेहरिया, सुरेश कुमार उइके, रविशंकर सरयाम, मुन्नी डेहरिया,कुसुमवती उइके,आशाराम सल्लाम, सुनील यादव,उमेश इनवाती,क्रष्णकुमार ग्यारसिया, नीलेश अमोले,रमेश कहार, राजकुमार कहार, संदीप सिंगोतिया,गौरा सिंगोतिया,आदि उपस्थित थे बैठक का आयोजन कर ज्ञापन सौंपा गया हर्रई विकासखंड स्तर के सभी संकुलों से अस्थाई कर्मचारी उपस्थित रहे