प्रभारी मंत्री श्री पटेल के मुख्य आतिथ्य में शासकीय पी.जी.कॉलेज में जनभागीदारी अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
![]() |
प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल के मुख्य अतिथि में शुक्रवार को शासकीय पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा के प्रांगण में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री भारत घई का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने नवनियुक्त अध्यक्ष श्री घई को बधाई देते हुए महाविद्यालय के चहुंमुखी विकास में सफल व सार्थक होने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने महाविद्यालय के युवाओं को भी अपने ओजस्वी उद्बोधन से भविष्य के लिए उत्साहित किया और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लाभों से अवगत कराते हुए युवाओं से स्वाभिमानी, चरित्रवान, देशभक्त और पुरुषार्थी बनकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू ने शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थिति के लिए प्रभारी मंत्री श्री पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही शासकीय पी.जी.कॉलेज में विभिन्न विषयों के प्राध्यापकों की पदस्थापना करने, विद्यार्थियों की सुविधा के लिए लगभग 20 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण और जिले को एक आदर्श महाविद्यालय सहित कुल 2 नए महाविद्यालय की सौगात दिलाने का आग्रह किया। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री घई ने भी प्रभारी मंत्री श्री पटेल सहित सभी को कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही अपने दायित्वों के निर्वहन में खरा उतरने और महाविद्यालय के सम्पूर्ण विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जी.बी.ब्रम्हे सहित पूरा महाविद्यालय परिवार और पूर्व विधायक श्री नत्थन शाह कवरेती, नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे, सर्वश्री संतोष पारिक, दौलत सिंह ठाकुर, शेषराव यादव, कन्हईराम रघुवंशी, अरुण गोदरे, प्रकाश पहाड़े, धर्मेन्द मिगलानी, टीकाराम रघुवंशी, परमजीत सिंह, अंकुर शुक्ला व रोहित पोफली सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।


