बटकाखापा पुलिस रेत तस्करी को लेकर कर रही कार्रवाई ,,,,इसके बाद भी हो रही और रेत तस्करी
बटकाखापा--- पुलिस की बड़ी कार्यवाही बटकाखापा टीआई मंगल सिंह धुर्वे की सक्रियता से स्टाफ के साथ रात्रि में कॉमिंग गस्ती के दौरान देर रात को रेत की अवैध तस्करी करने वाले दो ट्रैक्टरों को पुलिस ने धर दबोचा दोनों ट्रैक्टर खिरकीघाट से रेत लेकर आ रहे थे और दोनों ट्रैक्टर बिना नंबर सोनालिका के हैं ट्रैक्टर चालक सुम्मीलाल पिता नंन्हेलाल भरिया उम्र 29 साल निवासी दिगदहार और दूसरा ट्रैक्टर चालक झलकू पिता मुन्नीलाल डंडोलिया उम्र 26 वर्ष दोनों ट्रैक्टर सीतारेवा नदी से अवैध रूप से उत्खनन कर सोनालिका कंपनी के नीले रंग के ट्रैक्टर में रेत भरकर खिरकीघाट से मढ़ी गाँव की तरफ आ रहे थे जब बटकाखापा पुलिस ने मौके पर ट्रैक्टर चालकों से रॉयल्टी मांगी और मौके पर रॉयल्टी नहीं बताने पर बटकाखापा पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को बटकाखापा थाना में खड़ा करवाया और दोनों ट्रैक्टरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर अपराध धारा 379.109.ता हि एवं म प्र गौण खनिज अधिनियम धारा 56 (6)1996 तथा 77/177.130(3)/177.3/181.5/180.39/192 MvAct के तहत मामला पंजीबद्ध किया और दोनों ट्रैक्टरों को बटकाखापा थाना में सुरक्षित खड़ा करवाया और दोनों ट्रैक्टर चालकों को जेल भेजा,,,।
रेत तस्करी करने वाले ट्रैक्टर पकड़ने में रही महत्वपूर्ण भूमिका--- बटकाखापा थाना प्रभारी मंगल सिंह धुर्वे एएसआई अजय सिंह सलाम आरक्षक टीकाराम ऊईके आरक्षक प्रवीण कुमार विश्वकर्मा इन सभी का रेत तस्करी करने वाली ट्रैक्टरों पर विशेष भूमिका


