

आज दिनांक 11.12.2022 को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री पवन सहगल जी के निर्देशन एवं विकासखंड समन्वयक श्री राजू मांडवे जी के मार्गदर्शन तथा सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों के नेतृत्व में बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू की कक्षा संचालन उपरांत, उपस्थित छात्रों द्वारा महाविद्यालय परिसर के पास नदी किनारे स्थित हेड पंप के चारों तरफ फैले कचरे को छात्रों द्वारा स्वच्छता अभियान के माध्यम से उठाया गया तथा गंदगी को साफ कर उसका उचित निष्पादन किया गया। स्वच्छता अभियान के इस कार्यक्रम में परामर्शदाता सुभाष मिनोटे, पंकज राय, डॉक्टर चंद्रकांत विश्वकर्मा, संदीप राज, श्रीमती स्वाति सूर्यवंशी, नवांकुर संस्था सतपुड़ा अंचल जन कल्याण समिति सेक्टर क्रमांक 3 के अध्यक्ष प्रदीप उइके, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष टेकापार गौरीशंकर उईके, सीएमसीएलडीपी छात्र गनीराम कवरेती, प्रकाश धुर्वे, दीपमाला चौहान, कल्पना परतेती, सुरेंद्र ठाकुर, मोनू धुर्वे, राकेश धुर्वे, राकेश परतेती, प्रेमवती, सुष्मिता सहित अन्य छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एकत्रित कचरे का निष्पादन कर स्वच्छता की शपथ ली गई।

