मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री पवन सहगल एवं विकासखंड समन्वयक श्री संजय बामने सर के तत्वाधान में खापा स्वामी ग्राम में cmcldp के बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओं के द्वारा वॉलिंटियर्स के रूप में एवं विभिन्न परामर्श दाताओं प्राची विश्वकर्मा, श्री कमल झा सर ,श्री श्याम यदुवंशी एवं आफरीन सभा मैडम के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सहयोग दिया गया जिसमें विभिन्न छात्र छात्राएं वॉलिंटियर्स के रूप में उपस्थित थे|
जिसमें प्रवीण यदुवंशी, मुकेश बेलवंशी, गौतम बेलवंशी, अजयसिंग सिरसाम सुमित्रा धुर्वे, काजल धुर्वे ,सुखिया वीके ,दीपिका वट्टी योगेश सोनी ,कमलेश टीकम ,रियान लाल ,भुवनेश्वर राजबैठी ,भीम यदुवंशी, उमेश पंद्राम अजय सिरसाम शीर्ष, राम ,अंजू ना भटके ,अमन अर्शिया, स्वाति यदुवंशी ,नेहा यदुवंशी ,ललिता आकर रामकृष्ण साहू ,रेशमी डांडेकर, आदि अन्य छात्र छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे
इस कार्यक्रम के अलावा ग्रामपंचायत खापा स्वामी में परामर्शदाता प्राची विश्वकर्मा ने महिलाओं को महिला साक्षरता के बारे में महिलाओं के अधिकार के बारे में एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में अधिकाधिक जानकारी दी इसके अलावा राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा पुनः लागू किए गए पेसा एक्ट के विभिन्न अधिकारों जैसे जमीन का अधिकार, जल का अधिकार ,धार्मिक संस्कृति रीति रिवाज एवं परंपरा का अधिकार, जंगल की उपज का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार आदि विषयों पर संपूर्ण जानकारी दी इसके अलावा परामर्शदाता के रूप में श्री कमल झा सर ने गांवों में वर्तमान में होने वाली समस्याओं का समाधान का निराकरण किया सामाजिक समरसता के विषय में चर्चा की इसके अलावा पेसा एक्ट में ग्राम सभा के गठन इसकी कार्यविधि आदि विषयों को साधारण भाषा में समझाया|


