![]() |
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद छिन्दवाडा के जिला समन्वयक श्री पवन सहगल सर जी के निर्देष अनुसार एवं विकास खंड तामिया के विकास खंड समन्वयक श्री राजू मांडवे जी के मार्ग दर्शन से नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बांगई के नेतृत्व में सेक्टर क्र 1 देलाखारी की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें समितियों के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। तथा जन अभियान परिषद द्वारा निर्धारित बिंदु में कार्य करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।तथा किये गए कार्यों को दस्तावेजीकरण करने के बारे में बताया गया।पेसा एक्ट के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें परामर्श दाता पंकज राय,नवांकुर संस्था से सेक्टर प्रभारी धनपाल धुर्वे, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से अध्यक्ष पुनीत बोपचे,संदीप नागवंशी, के एस उईके, कलीराम उईके, दुर्गा ठाकुर, शिवम सोनी, महेश कहार, सियालाल धुर्वे, दशरथ धुर्वे, महेश उईके, सी एम सी एल डी पी से मनीषा उईके, प्रदीप उईके ने सहभागिता की।


