उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा आज जिले के विकासखंड छिंदवाड़ा के ग्राम खजरी में जैविक कृषक श्री राहुल वसूले और श्री अर्जुन सूर्यवंशी के खेत का भ्रमण किया गया। जैविक कृषक श्री वसूले द्वारा नीमास्त्र, जीवामृत, घनजीवामृत, केचुंआ खाद, वर्मीवाश आदि का उपयोग कर पूर्णत: प्राकृतिक तरीके से जैविक खेती की जा रही है। साथ ही मशरूम का उत्पादन भी किया जा रहा है । जैविक कृषक श्री सूर्यवंशी द्वारा प्राकृतिक खेती से टमाटर का भरपूर उत्पादन लिया गया है ।
उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि भ्रमण के दौरान ग्राम के अन्य कृषकों से प्राकृतिक कृषि के लाभ पर विस्तृत चर्चा कर यह समझाईश दी गई कि हर किसान को अपने स्वयं के उपयोग के लिये कुछ हिस्से में जैविक खेती अवश्य करना चाहिये । भ्रमण के दौरान वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती श्रध्दा डेहरिया, प्रगतिशील कृषक सर्वश्री मेरसिंह चौधरी, अनिल सूर्यवंशी, राजेश पाल, शंकर नागवंशी, माधविका, छाया और अन्य कृषक उपस्थित थे ।


