केंद्रीय विद्यालय बड़कुही के विद्यालय प्रांगण में वार्षिक समारोह का रंगारंग आयोजन संपन्न हुआ इस सुअवसर पर वेस्टर्न कोल्डफील्ड लिमिटेड परासिया के महाप्रबंधक श्रीमान निर्मल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों तथा विद्यालय परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया इस कार्यक्रम में लगभग 300 बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी बच्चों का हौसला बढ़ाने तथा कार्यक्रम के सम्मान को बढ़ाने के लिए लगभग 1500 अभिभावक भी उपस्थित रहे श्रीमती रेनू कुमार अध्यक्ष सद्भावना महिला मंडल वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पेंच क्षेत्र परासिया से भी अपने साथियों के साथ बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए विद्यालय प्रांगण में पधारे प्रचार श्री सांवरमल ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया, पेंच क्षेत्र महाप्रबंधक निर्मल कुमार एवं सद्भावना महिला मंडल अध्यक्ष रेनू कुमार ने सरस्वती मां की प्रतिमा में माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की ,अतिथि के रूप में प्राचार्य के वी जामई ,धर्मेंद्र मिश्रा , केशव पांडे जी,कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई तत्पश्चात प्राचार्य,महोदय ने विद्यालय में आए हुए समस्त अभिभावक गण और अन्य लोगों का स्वागत किया विद्यालय में हो रही शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला ,और वर्ष के दौरान बच्चों के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की, रंगा रंग कार्यक्रम की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बच्चों ने एक स्वागत गीत प्रस्तुत किया ,भारत के शास्त्रीय नृत्य कत्थक की, बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई, मुक अभिनय के द्वारा भारत के इतिहास को प्रस्तुत किया गया ,देश के वीर सपूतों को समर्पित कारगिल नृत्य ने आये हुए सभी मेहमानों की आंखें नाम कर दी, देश की विविधता को को प्रदर्शित करते हुए छोटे बच्चों के सालसा नृत्य ने लोगों को थिरकने के लिए मजबूर किया ,लघु वाटिका नाटिका के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों पर प्रहार किया गया ,तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा किए गए सर्वोत्तम कार्यों व शैक्षणिक गतिविधियों के लिए पुरस्कार वितरित किए, गए ,मंच पर पुरस्कार वितरण हेतु मुख्य अतिथि श्री निर्मल कुमार जी व श्रीमती रेनू कुमार जी एवं प्रचार्य श्री सांवरमल जी, बी के जमाई, प्राचार्य श्री धर्मेंद्र मिश्रा जी प्रसिद्ध शिक्षाविद श्री केशव पांडे जी उप प्राचार्य श्री गिरीश बाबू कुश्तवार और अन्य लोग उपस्थित रहे विद्यालय के प्राचार्य गिरीश बाबू,कुस्तवार, ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न
केंद्रित विद्यालय बड़कुही में वार्षिक रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, बड़े हर्षोल्लास के साथ
December 20, 2022
0
केंद्रित विद्यालय बड़कुही में वार्षिक रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, बड़े हर्षोल्लास के साथ
Tags



