विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक परासिया मे हुई संपन्न यह बैठक में रीति नीति के विरुद्ध है जैसे की संगठन में पूर्व में ही तय हुआ था की जिले में किसी भी दायित्व की नियुक्ति प्रांत संगठन मंत्री , प्रांत मंत्री, एवं जिले के अधिकारी के बिना नहीं की जाएगी फिर भी यह नियुक्ति की गई यह सभी नियुक्ति 4/12/22 को की गई उसे श्रीमति वाणी आहुल(प्रांत उपाध्यक्ष महाकौशल प्रांत एवं क्षेत्र ट्रस्टी) अजय बंदेवर (विभाग मंत्री छिंदवाड़ा विभाग) व शशि परतेती(जिला अध्यक्ष परासिया) प्रांत वा पदाधिकारियों के द्वारा जारी नई नियुक्ति को अमान्य किया जाता है जिसमें गोलू सूर्यवंशी (जिला मंत्री) राजेंद्र सोनी स्वामी(विभाग समरसता प्रमुख) अनुराधा जयसवाल (जिला सहसंयोजक)प्रमिला ठाकरे(मातृशक्ति जिला संयोजकी) संजय विश्वकर्मा( विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष) प्रकाश विश्वकर्मा (विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री )महेश नायडू (जिला सेवा प्रमुख) घनश्याम राठौर (सह प्रचार प्रसार प्रमुख) राधेश्याम यदुवंशी (जिला सहसंयोजक) दिनेश यदुवंशी (जिला सत्संग प्रमुख) नेहा डेहरिया( दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका) तेजस्वी राजपूत (दुर्गा वाहिनी जिला सह संयोजीका) नरेश बेलवंशी (प्रचंड मंत्री नवेगांव )नितिन विश्वकर्मा( प्रखंड संयोजक दमुआ) जय मिगलानी (प्रखंड सह संयोजक दमुआ) मनीषा यादव (दुर्गा वाहिनी प्रखंड संयोजिका जुन्नारदेव )सुरेश सोनी (प्रखंड उपाध्यक्ष जुन्नारदेव) जग्गू यदुवंशी (प्रखंड अध्यक्ष दमुआ) इन सभी को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने अपने पद दायित्व से नियुक्त किया है


