एसडीएम और तहसीलदार कोर्ट के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती पटले ने राजस्व प्रकरणों की विभिन्न पंजियों का निरीक्षण किया और सीमांकन, बंटवारा व नामांतरण के कुछ प्रकरण रैंडम आधार पर निकलवाकर चेक किए। इस दौरान अपील प्रकरणों का भी निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने नामांतरण और बंटवारा के सभी प्रकरणों में पटवारी रिपोर्ट में पुत्रियों सहित सभी वारसानों की जानकारी स्पष्ट रूप से प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं, जिससे महिलाओं को भी उनका विधिक हक प्राप्त हो सके। उन्होंने निर्देश दिये कि यदि महिला वारिस अपना हक नहीं लेना चाहती तो उनका हक त्यागनामा अनिवार्य रूप से प्राप्त करें एवं नियमानुसार स्टाम्प ड्यूटी की राशि जमा कर सभी दस्तावेज प्रकरण की नस्ती में संलग्न रहें। उन्होंने विगत वर्षों में निराकृत हो चुके राजस्व प्रकरणों में आदेश अमल की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की और सभी में आदेश का अमल सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही आदेश के अनुसार नक्शा दुरुस्तीकरण कराने, खसरे में एंट्री कराने और वेब जीआईएस में जानकारी अपडेट कराने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्रीमती पटले पहुंचीं अनुविभाग परासिया एसडीएम कोर्ट के साथ ही दोनों तहसीलदार कोर्ट का किया औचक निरीक्षण
December 16, 2022
0
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले शुक्रवार को जिले के अनुविभाग परासिया पहुंची तथा एसडीएम कोर्ट के साथ ही परासिया और उमरेठ दोनों तहसीलदार कोर्ट का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीमती पटले ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय पर सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें एवं न्यायालयीन दिवस को अनिवार्य रूप से न्यायालय संचालित किये जायें । निरीक्षण के दौरान एसडीएम परासिया श्री मनोज कुमार प्रजापति, तहसीलदार उमरेठ श्री श्रीमती सुनैना ब्रम्हे और तहसीलदार परासिया श्री महेश अग्रवाल एवं कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।
Tags


