मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम/उप निर्वाचन-2022 (उत्तरार्ध्द) की घोषणा की जा चुकी है तथा मतदाताओं और अभ्यर्थियों को मतदान की प्रक्रिया, मतदान के दौरान दी जाने वाली सुविधाएं, सुविधा केन्द्रों की स्थापना, नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथियां, मतदान की तिथियों की जानकारी आदि ग्राम पंचायतों में डोंडी (मुनादी) के माध्यम से प्रदान करने के निर्देश दिये गये हैं । साथ ही प्रचार-प्रसार के दौरान मतदाताओं और अभ्यर्थियों को यह भी अवगत कराने के निर्देश दिये गये हैं कि पंचायतों के निर्वाचन में पंच पद के निर्वाचन मतपत्रों पर मोहर लगाकर और सरपंच के निर्वाचन ई.व्ही.एम. के माध्यम से सम्पन्न कराये जायेंगे । इन निर्देशों के परिपालन में सहायक नोडल अधिकारी सेंस स्थानीय निर्वाचन एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री जे.के.इड़पाचे ने जिले के छिंदवाड़ा और हर्रई को छोड़कर शेष जनपद शिक्षा केन्द्रों के सहायक नोडल अधिकारी सेंस एवं विकासखंड स्रोत समन्वयकों को निर्देश दिये गये हैं कि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदाताओं और अभ्यर्थियों को यह अवगत करायें कि पंचायत उप निर्वाचन में पंच पद के निर्वाचन मतपत्रों पर मुहर लगाकर और सरपंच पद के निर्वाचन ई.व्ही.एम.के माध्यम से संपन्न करायें जायेंगे । इस संबंध में संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जो सेंस के नोडल अधिकारी भी हैं, से संपर्क स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करें और रणनीति तैयार कर गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार डोंडी (मुनादी) के माध्यम से करायें।


