पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार नागवंशी ने किया शुभारंभ
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार नागवंशी के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र परासिया के ग्राम सेठिया ,ग्राम बिछुआ पठार ग्राम मंडला से गांव चली गोंडवाना और भी कई ग्रामीण क्षेत्रों में,घर घर झंडा हर घर झंडा
अभियान की शुरूआत की गई इस अभियान में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कई युवा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और बढ़-चढ़कर अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के परासिया ब्लाक प्रभारी दीपक मरकाम ,युवा मोर्चा ब्लाक परासिया अध्यक्ष लक्ष्मन बरकड़े ,सालिकराम परतेती ,मिथुन मर्सकोले ,हरेंद्र इवनाती, अनिरुद्ध तेकाम, बसन्त डेहरिया ,संतोष सराठी सहित अन्य कायकर्ता उपस्थित रहे ।
![]() |



