मृतक अनाधिकृत रूप से सीढ़ी लगाकर ट्रांसफार्मर पर लगे जंफर को सुधार रहा था
बिजली विभाग की लापरवाही हर्रई से 20 किलोमीटर दूर ग्राम कचनारा मैं दशरथ पिता गणेश लांझिवार ग्राम कचनरा निवासी
खेत के पास लगा ट्रांसफार्मर पर सीढ़ी लगाकर सुधार का कार्य कर रहा था तभी अचानक करंट लगने से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया उसको गंभीर स्थिति में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रई लाया गया प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया
हर्रई कनिष्ठ अभियंता संजय कोरी के द्वारा ग्रामीणों को सुझाव दिया गया कि किसी भी 11 केवी या एल टी लाइन में कोई भी खराबी आती है तो स्वयं कोई कार्य न करें जिससे कोई जनहानि हो विद्युत अवरोध होने पर 1912 पर शिकायत करें
संजय कोरी कनिष्ठ अभियंता youहर्रई

