जुन्नारदेव अनुविभाग के नवेगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बेल नदी के पुल के नीचे हुए हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया मामले के संदर्भ में पुलिस एसडीओपी के के अवस्थी एवं थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 14 जनवरी को हुए हत्याकांड में पुलिस की पतासाजी में मृतक व आरोपियों के बीच जमीन खरीदी के पैसों को लेकर विवाद पर हत्या जैसे कांट होना बताया है जिस पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं न्यायालय में पेश किया l
तो वहीं हत्या में उपयोग किए गए मोटरसाइकिल व हथियार सहित अन्य सामानों की जब्ती की उपरोक्त हत्याकांड मामले में पुलिस एसडीओपी के के अवस्थी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय सहित थाना एसआई संजय सोनवानी ,एएसआई मान सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक बृजेश, निकलेश, शिवनाथ, प्रेमलता आरक्षक अनुज, रामभरोस, अमित, संतोष धुर्वे, राजेश सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहाl


