कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में गत दिनों मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत संपन्न साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी कर दी गई है । इस योजना के अंतर्गत 128 अभ्यर्थी चयनित किये गये हैं जिसमें विकासखंड अमरवाड़ा के 9, बिछुआ के 13, चौरई के 15, छिंदवाड़ा के 14, हर्रई के 4, जुन्नारदेव के 15, मोहखेड़ के 11, पांढुर्णां के 15, परासिया के 15, तामिया के 2 और सौंसर के 15 अभ्यर्थी शामिल हैं । इसके अलावा 33 अभ्यर्थी प्रतीक्षा सूची में रखे गये हैं जिसमें विकासखंड चौरई के 5, छिंदवाड़ा के 10, जुन्नारदेव के 10, पांढुर्णां के 3 और सौंसर के 5 अभ्यर्थी शामिल हैं । अभ्यर्थी योजना की लिंक https://services.mp.gov.in/ eservice/subResults पर चयन परिणाम देख सकते हैं ।
सुशासन संस्थान भोपाल के छिंदवाड़ा जिला पंचायत में पदस्थ सीएम फेलो श्री गौरव कुमार जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2022 के अंतर्गत मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र की जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया के साक्षात्कार के लिये कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक एवं प्राचार्य डॉ.वाय.के.शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्यवक श्री के.के.उरमलिया और सुशासन संस्थान भोपाल के छिंदवाड़ा जिला पंचायत में पदस्थ सीएम फेलो श्री गौरव कुमार जैन सदस्य के रूप में शामिल थे । उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 6 माह की अवधि के लिए 8000 रुपये प्रतिमाह स्टाइफंड प्राप्त होगा। साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और उनसे जुड़ी समस्यायों को समझने का अवसर भी मिलेगा।


