जिले के 69 टीकाकरण केंद्रों पर लगाई जाएगी कोवैक्सीन और कोविशील्ड की डोज़
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि 30 जनवरी को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के 69 टीकाकरण केंद्रों पर तथा 31 जनवरी को ग्रामीण क्षेत्र के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं शहरी क्षेत्र के सभी संजीवनी क्लिनिक, यूपीएचसी व सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों वैक्सीन निःशुल्क लगाई जायेगी । उन्होंने बताया कि निश्चित डोज की उपलब्धता को देखते हुए यह मिनी महाभियान अंतिम अवसर के रूप में नागरिकों की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि सरकार ने नई एडवाइजरी लागू कर दी है जिसमें कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करने के साथ ही कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाना भी अत्यंत आवश्यक है । कोरोना के दोनों डोज लगने के कुछ महीनों के बाद उसका असर कम होने लग जाता है, इसलिए दूसरी डोज लगने के 6 महीने बाद बूस्टर डोज लेना बहुत ही जरूरी है । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एल.एन.साहू ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि अपने परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए इस अंतिम अवसर का लाभ अवश्य लें और 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक नागरिक जिनकी किसी कारण से कोई डोज छूट गई हो, तो उसे लगवा लें ।


