जागते रहो महिला महाशक्ति संगठन जिला छिंदवाड़ा से जिला संकोईका श्रीमती अलका नीरज शुक्ला जी को आकाश सुर्यवंशी के माध्यम से फोन पर बात हुई,, और उन्होंने प्रेमवती प्रजापति जी के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया कि उनका कोई नहीं है पति 11 साल से लकवा बीमारी से ग्रस्त हैं जो कि बिस्तर पर है। श्रीमती अलका नीरज शुक्ला द्वारा बीमार माता जी को अस्पताल में भर्ती करवाया। साथ ही उनके शरीर में रक्त की अत्यधिक कमी डॉक्टरों द्वारा बताया गया। हिमोग्लोबिन 3 ग्राम केवल बचा है जोकि जीवन के लिय अत्याधिक खतरनाक है। उन्हें आनन-फानन में रक्त की व्यवस्था करवाया। उन्हें बात भी किया माता जी बहुत दुखी थी पर जैसे ही ब्लड और उनका हाल चाल पूछा तो रो पड़ी इसमें रिंकु रितेश चौरसिया जी से बात करके आगे भी ब्लड की प्यवसथा और जो भी सहयोग होगा जागते रहो ग्रुप करेगा जिले में
जागते रहो ग्रुप हमेशा सभी दीन दुखियों एवं जरूरतमंद पीड़ित मरीजों की मदद सहयोग नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते आ रहा है🙏🏻


