छिंदवाड़ा:- राज्य कराते चैम्पियनशिप 2023 ग्वालियर में छिंदवाड़ा के खिलाड़ियों का दबदबा 8 स्वर्ण पदक के साथ पाया तीसरा स्थान
दिशा कराते एसोसियेशन छिंदवाड़ा के सचिव शिहान कमलेश पवार के द्वारा बताया गया की स्टैर्स फाउंडेशन नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन राज्य कराते चैंपियनशिप ग्वालियर 2023 में ग्वालियर को ओवरऑल चैंपियन प्रथम स्थान द्वितीय स्थान पर 12 स्वर्ण के साथ कटनी और 8-8 स्वर्ण के साथ भोपाल एवं छिंदवाड़ा तृतीय स्थान पर रहे ।
स्टेयर्स फाउंडेशन मध्य प्रदेश के प्रमुख शिहान जयदेव शर्मा (प्रथम विश्वामित्र अवार्ड कराते खेल) ने बताया कि खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त स्टेयर्स (STAIRS) फाउंडेशन नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइज़ेशन की प्रदेश की यूनिट स्टेयर्स फाउंडेशन मध्य प्रदेश के द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय कराते चैंपियनशिप में प्रदेश के 15 जिलों के लगभग 200 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह चैंपियनशिप विश्व कराते महासंघ के नियमों के साथ एशियन क्वालिफाइड ऑफिशियल सेनसेई परितोष शर्मा (प्रथम विक्रम अवार्ड ) के तकनीकी निर्देशन में कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया के क्वालिफाइड ऑफिशियल के द्वारा संपन्न कराई गई ।
चैंपियनशिप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अभय चौधरी और विशेष अतिथि के रूप में ट्रैफिक डीएसपी ग्वालियर नरेश अनोतिया एवम रामप्रकाश परमार (पूर्व उपाध्यक्ष भगत सिंह मंडल ग्वालियर ) उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर एमेच्योर कराते एसोसिएशन मध्य प्रदेश और ग्वालियर जिला कराते डेवलपमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी सेंसेइ संजय पांडे , सेनसेइ जावेद अख्तर सेंसेई अरविंद गोरखपुरी, गौरव जैन, शिहान कमलेश पवार छिंदवाड़ा सेंसेई संदीप अग्रवाल, सेंसेई सूर्यप्रताप सिंह सेंसेई प्रताप निषाद, सेंसाई मोहन आदि उपस्थित रहे ।
एसोसियेसन के अध्यक्ष शरद मिश्रा ने बताया की दिशा कराते एशोसियेशन द्वारा निशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही हे ताकि छात्र - छात्रा महिलाओ की आत्मरक्षा के साथ साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल सके और उनके सर्टिफिकेट गोवेर्मेंट जॉब में भी लगा सके इसमें एशोसियेसन किसी भी प्रकार का मद भेद किसी भी कराते खिलाड़ी के साथ नही करता हे, उपाध्यक्ष सुचित्रा राठी , सह सचिव कविता भार्गव ने बताया की खिलाड़ी केशिका चोरे, पुनीत चोरे, ऋतिक कड़वे सनसाइन एजुकेशन उमरानाला दीपांशु बोंडेकर सनसाइन एजुकेशन बदनूर रहनुमा अंसारी गर्ल्स कालेज छिंदवाड़ा आरती चोखंदरे, पलक, बेलवंशी उत्कृषट गोवेर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल छिंदवाड़ा नक्षीका पवार, अगम अवश्थी, अनय अवश्थी केन्द्रीय विद्यालय छिंदवाड़ा कृतिका खरपुसे अरिहंत स्कूल छिंदवाड़ा दृश्या सोनी निर्मला पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा सोनाक्षी भारखे विद्या भूमि स्कूल छिंदवाड़ा मेघा वानखेड़े डोजो छिंदवाड़ा को स्वर्ण, सिल्वर और कांस्य पदक दमखम दिखा कर हाशिल किया कोषाध्यक्ष श्रीमती अर्पिता शुक्ला कार्यकर्ता श्वेता शर्मा योगिता घोरपड़े और प्रभारीगण ने बच्चों के सर्वांगीण विकास और उज्वल भविष्य के लिये आशीर्वाद दिया |


