जुन्नारदेव महाविद्यालय की बड़ी उपलब्धि मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर लौटी डॉक्टर रश्मि नागवंशी
डॉ नागवंशी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में लहराया परचम प्राप्त की अनेकों उपलब्धि
जुन्नारदेव ------ भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निर्देशालय भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश दल को 6 जनवरी 2023 से 12जनवरी 2023 तक हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की कुटलेहड़ विधान सभा क्षेत्र के तहत आयोजित राष्टीय एकता शिविर में शासकीय महाविद्यालय जुन्नरदेव की डाॅ रश्मि नागवंशी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश टीम ने सहभागिता दी। राष्ट्रीय सेवा योजना रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक मराठे एवं जिला संगठक डॉ वाय के शर्मा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रश्मि नागवंशी के साथ रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की स्वयंसेविका आंचल मिश्रा, हर्ष तिवारी बालाघाट, शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव से प्रज्ञा चौहान, बीना से रिचा शर्मा, लामता महाविद्यालय बालाघाट से शीतल कावरे, छतरपुर से इमरत, दमोह से देवेश पटेल, शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा से सतीश धुर्वे, प्रियंका अहिरवार, निवाड़ी से आशीष अहिरवार ने राष्ट्रीय एकता शिविर में शिरकत की और हर्ष तिवारी द्वारा वादन मे प्रथम, मोनो एक्टिंग मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। नाटक में मध्य प्रदेश टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वादविवाद मे आंचल और ऋचा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य समन्वयक डाॅ दिलीप सिंह ठाकुर, आयोजक नरदेव सिंह राणा ने राष्ट्रीय एकता शिविर के दौरान तीन गांव रायपुर मैदान, दोवड और बड़ोदर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमे स्त्री रोग विशेषज्ञ बलविंदर सिंह ने स्वयंसेवकों एवं ग्रामीण जनों का उपचार किया। बौद्धिक परिचर्चा में राष्ट्रीय निर्माण में राष्ट्रीय एकता एवम अखंडता की अहम भूमिका विषय पर एवं वन्य प्राणियों की संरक्षण और महिलाओं के अधिकार आत्मसम्मान पर, आत्मविश्वास पर परिचर्चा की गई एवम स्वयं सेवियों को आत्म रक्षा के गुर सिखाए। तमिलनाडु के स्वयंसेवकों ने पूरी पोंगल पकवान बनाए और पूरी एंडी प्रतियोगिता की। तीन राज्यों के ग्रुप बनाकर स्वयं सेवियों ने राष्ट्रीय समस्याओं को प्रमुखता से नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया । मार्च पास्ट में मध्य प्रदेश के दो स्वयंसेवक सतीश धुर्वे एवम हर्ष तिवारी ने बेहतर प्रदर्शन कर सबकी वाहवाही लूटी एवम प्रशंसा के पात्र बने। 15 राज्यों से आए हुए 260 स्वयंसेवकों ने जागरुकता रैली निकाली सांस्कृतिक व धार्मिक स्थानो में पूजा अर्चना करने के साथ बर्फबारी का लुत्फ उठाया। मध्य प्रदेश टीम ने अनुशासन, सदव्यवहार, वेशभूषा, संस्कृति, भाषा बोली, कला एवं लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी एवम अन्य राज्यो की संस्कृति एवं लोक नृत्यों को जाना एवं सीखा। सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत मध्य प्रदेश टीम ने पंजाब का गिद्दा और भागड़ा किया तो पंजाब के स्वयं सेवकों ने गोंडी नृत्य सीख कर मंच पर मध्य प्रदेश के गोंडी लोक नृत्य की धमाकेदार प्रस्तुति दी। शासकीय महाविद्यालय जुन्नरदेव के प्राचार्य डॉक्टर वाय के शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पी अजवानी, डॉ एके टांडेकर, संगीता वाशिंगटन, प्रो आरडी वाडीवा, प्रो आरके चंदेल, डॉ एस के शेण्डे समस्त स्टाफ और नगरवासियों ने राष्ट्रीय एकता शिविर में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व शानदार तरीके से करने के लिए कार्यक्रम अधिकारी डा रश्मि नागवंशी एवं समस्त टीम को बधाई प्रेषित की।

