सेवानिवृत्त कामगारों के घरों की वेकोलि प्रबंधक ने की बत्ती गुल। विगत 5 दिन से कॉलोनी क्षेत्र में छाया अंधेरा, घरों के अलावा स्ट्रीट लाइट भी है बंद।प्रबंधक के द्वारा वेकोलि कर्मचारियों को एमपीईबी के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई है बिजली। कर्मवीर कॉलोनी माइनस के सेवानिवृत्त कामगारों ने प्रबंधक पर लगाया आरोप कहां कंपनी में रुपया बाकी होने के बावजूद भी बिजली काट दी गई वही उपक्षेत्रअंबाड़ा के अंतर्गत अन्य जगह पर जहां वेकोलि कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी भी निवास नहीं कर रहा उसके बावजूद भी वेकोलि प्रबंधक के द्वारा उन्हें बिजली की आपूर्ति की जा रही है जो कहीं ना कहीं माईनस कॉलोनी वासियों के साथ प्रबंधक के भेदभाव को दर्शाता है।
कर्मवीर कॉलोनी माइनस के सेवानिवृत्त कामगार पँहुचे उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय एवं विद्युत कटौती को लेकर जताया विरोध।कर्मवीर कॉलोनी माइनस में विगत 5 दिनों से बत्ती गुल। बंद भवानी खदान 2 के पास स्थित ट्रांसफार्मर के केबल जलने की बात कहकर प्रबंधक ने झाड़ा पल्ला। *सच कि आंखे गुड़ी अंबाडा से शुभम नामदेव कि रिपोर्ट*

