प्रभारी मंत्री ने मर्ज नही होने देने का दिया भरोसा।
फॉरेस्ट क्लीयरेंस मैं आ रही बाधा भी हल होगी
*जुन्नारदेव-* कोयलांचल क्षेत्र के महत्वपूर्ण अंग माने जाने वाले कन्हान क्षेत्र को बचाने के लिए जुन्नारदेव वासियो के कन्हान बचाओ मंच के प्रतिनिधियों ने बुधवार को प्रदेश के कृषि कल्याण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल से भोपाल में मुलाकात कर कन्हान बचाओ मंच कि ओर से एक ज्ञापन प्रस्तुत कर कन्हान को पेंच में मर्ज होने से बचाने के लिए निवेदन किया है। प्रभारी मंत्री ने कन्हान बचाओ मंच के प्रतिनिधिमंडल को हर हाल में कन्हान को बचाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान कन्हान बचाओ मंच के डॉ दीपक सोनी,अमन सोनी ने प्रभारी मंत्री को जुन्नारदेव के हित मे कन्हान क्यो जरूरी है कि जानकारी दी। डॉ सोनी ने कन्हान क्षेत्र की धाऊ नार्थ खदान को शुरुआती सहमति दिलाने के लिए भी धन्यवाद दिया। इस दौरान कन्हान बचाओ मंच के डॉ दीपक सोनी, भाजपा नेता शरद सोनी, पूर्व अंत्योदय समिति अध्यक्ष विवेक चन्द्रवंशी, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री अमन सोनी मौजूद थे।
विधानसभा के पूर्व भी बचाया कन्हान पर छिन्दवाड़ा ने नही दिया एक भी विधायक-----कन्हान क्षेत्र को पेंच में मर्ज होने से बचाने के लिए प्रभारी मंत्री से मिलने पहुँचे प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान प्रभारी मंत्री कमल पटेल का दर्द झलक उठा उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा के पहले भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने क्षेत्र को बचाया पर उस के बाद भी छिन्दवाड़ा ने भाजपा का एक भी विधायक नही जिताया जो मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा के लिए पीड़ा का विषय है। हालांकि उन्होंने इस बार भी कन्हान को मर्ज होने से बचाने का भरोसा दिया है।



