विगत दिनों जिला स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में हुआ था 7 छात्राओं का चयन
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के कीड़ा सत्र 2022-23 की संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जुन्नारदेव महाविद्यालय की 7 छात्राओं का चयन बीते दिनों आयोजित हुई अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के दौरान किया गया था। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी नीरज पाल ने बताया कि महाविद्यालय के खेल इतिहास में पहली बार महिला क्रिकेट टीम ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पहली बार विजेता बनी जिसमें प्रदर्शन के आधार पर महाविद्यालय की छात्राओं का चयन छिंदवाड़ा जिले के लिए हुआ जो कि संभाग स्तरीय प्रतियोगिता शासकीय राजमाता सिंधिया महाविद्यालय छिंदवाड़ा द्वारा दिनांक 12 से 14 जनवरी 2023 तक आयोजित प्रतियोगिता में शिरकत करेंगी साथ ही पहली बार ऐसा हुआ है संभाग स्तरीय टीम में पहली बार महाविद्यालय की 07 छात्राओं का चयन हुआ है जो कि एक अभूतपूर्व उपलब्धि है चयनित छात्राओं में धरा बोरासी, प्राची मालवीय, अंकिता सेलकर ,तनुश्री विश्वकर्मा, ममता ठाकुर, अंबिका धुर्वे और विनम्र का चयन संभाग स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है छात्राओं की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वाय के शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पी अजवानी, डॉ एके तांडेकर, डॉ संगीता वाशिंगटन, प्रो आरडी वाडीवा, प्रो आरके चंदेल, डॉ रश्मि नागवंशी, डॉ एस के शेण्डे सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है

