बलात्कारियों को फांसी देने की रखी मांग
9 जनवरी सोमवार को सर्वदलीय गोंड समाज महासभा ब्लॉक परासिया के सदस्यों ने भारी संख्या में पुलिस थाना उमरेठ सहित तहसील कार्यालय उमरेठ पहुंचकर ज्ञापन प्रस्तुत करते हुये विगत 31 दिसंबर 2022 एवं 1 जनवरी 2023 को पुलिस थाना उमरेठ अंतर्गत आरोपी जितेन्द्र टांडेकर, अरुण पवार एवं साहिल भलावी के द्वारा घटित जघन्य अपराध नाबालिग आदिवासी बच्ची के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते हुए मोरडोंगरी मार्ग पर मुख्यमंत्री हाट बाजार से पुलिस थाना एवं तहसील कार्यालय तक रैली निकाल कर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। तत्पश्चात थाना प्रभारी एवं तहसीलदार के हस्ते महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार, महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए आदिवासी नाबालिग गैंग रेप से पीड़ित बच्ची के परिवार के सदस्यों को नियमानुसार मुआवजा राशि 10 लाख रुपये एवं 10 एकड़ भूमि प्रदान किये जाने, आरोपी आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही कर मृत्यु दंड अथवा आजीवन कारावास की सजा दिये जाने, आरोपियों के अतिक्रमण में बने मकान पर बुलडोजर चलाकर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराये जाने, आदिवासी महिलाओं एवं बालिकाओं को बहला फुसलाकर धर्मान्तरण पर रोक लगाने और उनका आरक्षण रद्द कराने, आदिवासी महिलाओं एवं बालिकाओं पर इस प्रकार के कुकृत्य की पुनरावृत्ति दोबारा ना हो जिस हेतु कठोर कानून बनाया जाकर उनका तत्काल प्रभाव में लाया जाने की प्रमुख मांगे रखी।

