मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय से वीसी के माध्यम से समाधान ऑनलाइन के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न नागरिकों की लंबित समस्याओं की समीक्षा की और उनका समाधान करवाया। साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों और निराकरण की कार्यवाही की समीक्षा की। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण की विगत 6 माहों की समीक्षा के दौरान छिंदवाड़ा जिले के लगातार टॉप 2 में ए ग्रेड के साथ बने रहने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले सहित जिले की पूरी टीम की सराहना करते हुए बधाई दी गई। इस वीडियो कांफ्रेंस में कलेक्ट्रेट स्थित जिला एनआईसी से कलेक्टर श्रीमती पटले के साथ ही सीईओ जिला पंचायत श्री हरेंद्र नारायण, एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


