छिंदवाड़ा : जिला साहू सभा की बहुप्रतीक्षित बैठक का आयोजन साहू समाज भवन सिवनी रोड में महत्वपूर्ण विषयों को लेकर आयोजित की गई , जिसमे नगर व जिले के समस्त ब्लाक अध्यक्ष एवम सभी प्रकोष्ठ के प्रभारियों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई , बैठक कार्यक्रम का श्रीगणेश समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणि मां कर्मा की पूजन के साथ आरंभ हुआ , समाज के जिलाध्यक्ष नरेंद्र साहू के नेतृत्व में आयोजित बैठक में समाज के विकास , उत्थान एवम नए जिला अध्यक्ष के चुनाव पर महत्वपूर्ण विषय से सदन को अवगत कराया गया सभी समाजिक बंधुओ से विचार , मार्गदर्शन , प्रस्ताव आमंत्रित किए गए जिसमे मुख्य निर्णय के अनुसार बहुल संख्या में उपस्थित समाजिक प्रबुद्धजनों की विशेष उपस्तिथि में गांधीगंज क्षेत्र निवासी अनाज व्यवसाई आरती ट्रेडिंग कंपनी के संचालक श्री कलीराम पिता स्व. खड़गराम साहू को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई , नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कलीराम साहू ने सामाजिक जनों का स्नेह आशीर्वाद विश्वास जिम्मेदारी के प्रति सहजभाव से आभार व्यक्त करते हुए समाज को समता समरसत्ता के साथ सभी के सहयोग से सतत विकास हेतु निस्वार्थ भाव से प्रयासरत होकर कार्य करने पर आश्वस्त किया , कलीराम साहू जी की चयन नियुक्ति पर जिला समाज में हर्षव्याप्त है ,
महत्वपूर्ण बैठक का मंच संचालन जिला महासचिव हरीश चुन्नीलाल साहू द्वारा किया गया |
*_श्रद्धांजलि अर्पित की गई_* बैठक के अंत में उपस्थित समाजिक जन समुदाय ने देश के प्रधानपंथ तैलीक वंशीय श्रीनरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता श्री परम श्रद्धेय हीरा बेन के देहवासन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की |
*_बैठक में उपस्थित हुए_* कोमल बाबूलाल साहू ,
पूनम साहू , गणेश साहू मुनीम ,पप्पू अंगदलाल साहू अशोक मानपुरे सौसर , जयंत घोड़े पांडुरना , छगन साहू परासिया, लक्ष्मण साहू परासिया, अशोक नोखेलाल साहू गांगीवाड़ा , गिरीश साहू गांगीवाडा, रमेश साहू जुन्नारदेव, गेंदालाल साहू , गोपाल साहू तामिया, भागीरथ साहू देलाखारी , रामनाथ साहू सिंगोड़ी , सुनील साहू बिछुआ, जीयन महंत बीसापुर, किशोरी साहू , रमेश साहू , संतोष साहू , मीडिया प्रभारी मोहन साहू , भरत साहू , सुभाष साहू , मोहन साहू शिक्षक , अजय साहू , प्रियंसु साहू , श्रीमती शारदा साहू , भारती साहू , अंकिता साहू , बलराम साहू ,विजय साहू , मनोज साहू , आलोक साहू नरेश प्रकाश चन्द्र साहू सतीश साहू थावरी कला नेतराम जी साहू बोहना खैरी दुर्गा प्रसाद साहू आदि


