![]() |
जुन्नारदेव जुन्नारदेव का एक ऐसा स्कूल भी देखने को सामने आया जहां पर चोरों के द्वारा किताबें ही चुरा कर ले गए चोर । शासकीय माध्यमिक शाला पालाचौरई गुढ़ी में चोरो ने किया हाथ साफ
गैस सिलेंडर नई पुरानी किताब को भी ले गए
दरवाजे के ताले तोड़े तीसरा ताला तोड़कर चोरी करने में हुए कामयाब
चोरों के हौसले बुलंद अंबाडा पुलिस चौकी में हुई शिकायत* शासकीय एकीकृत बालक माध्यमिक शाला पालाचौरई मे हुई चोरी चोरी करने वाले चोरों ने कुछ किताबें नई एवं पुरानी एवं एक गैस सिलेंडर और पानी की टंकी आदि सामान चुराकर ले गए ऐसी घटनाएं आए दिनों सरकारी स्कूलों में होती रही है चोरी की सूचनाएं पुलिस चौकी अंबाडा में की गई है। पर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया जिसका नतीजा यह रहा कि बीती रात्रि को चोरों ने अनेक समान पर अपना हाथ साफ कर दिया। साथी साथ चोरों द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र के दरवाजे खिड़कियां भी चोरी की गई एवं सुलभ शौचालय के दरवाजा भी चोरों द्वारा चुरा लिया गया । सरकारी विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है आए दिन स्कूलों के ग्राउंड में शराबियों का लगा रहता है मेला लाइट ना होने के कारण लगी रहती है शराबियों की महफिल । सभी स्कूलों के कमरे बन रहे हैं दिनों दिन खंडार व कमरे बन रहे हैं शराबियों की महफिलों का अड्डा। सच की आंखे गुड़ी से शुभम नामदेव की रिपोर्ट


