जिला पाल समाज द्वारा आज नया वर्ष मिलन समारोह का का आयोजन किया गया।
एवं पाल समाज द्वारा अपनी निजी भूमि में लोक माता देवी अहिल्या होलकर जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए निर्णय लिया गया।
जिला पाल समाज छिंदवाड़ा द्वारा विगत कई वर्षों से लगातार प्रयास करने के बाद आज सफल हो पाया है लोक माता देवी अहिल्या होलकर जी की प्रतिमा स्थापित किया जाएगा जिला पाल समाज की निजी भूमि नया आरटीओ ऑफिस के पास गाडरी ढाना खजरी में एवं जिला पाल समाज के भवन निर्माण हेतु समाज के नागरिकों द्वारा भवन निर्माण के लिए राशि की घोषणा भी की गई अटल पाल जी के द्वारा ₹51000 एवं घुडो पाल के द्वारा 2 कुंटल लोहा एव रामकिशन पाल जी खजरी के द्वारा 2100 नगद दिया गया इसी तरह सभी पाल समाज के लोगों ने अपनी इच्छाशक्ति अनुसार जिला पाल समाज के भवन निर्माण हेतु सहयोग राशि देने की घोषणा की एवं पाल समाज के जिला अध्यक्ष शशिकांत जी की अध्यक्षता में यह वार्षिक मिलन समारोह आयोजन किया गया एवं रुपेश पाल जी सचिव के द्वारा इस मिलन समारोह मैं मंच संचालन किया गया एवं समाज के वरिष्ठ युवा माताएं बहने उपस्थित हुई अधिक से अधिक संख्या में जिसका पाल समाज हृदय से धन्यवाद करता है।
उपस्थित वरिष्ठ संगठन के संरक्षक श्री शिवकरण पाल जी लेखराम पाल जी चेतराम पाल जी रोशन पाल जी राजेश पाल बाबा जी रामदास पाल जी प्रकाश पाल जी तुलसी रामपाल जी गोविंद पाल जी मुन्ना लाल पाल जी भेदीलाल पाल जी मदन पाल जी श्याम पाल जी। संतोष पाल खजरी राकेश पाल जिला मीडिया प्रभारी पाल समाज छिंदवाड़ा एवं समस्त वरिष्ठ उपस्थित हुए।
संजय पाल। मनोज पाल आशीष पाल आशीष पाल हितेंद्र नीरज पाल राहुल पाल अनेक पाल देवी पाल लकी पाल शंकर पाल सुरेश पाल कैलाश पाल विपिन पाल आशीष पाल मुकेश पाल हरीश पाल सोनू पाल सिद्धार्थ गुड्डा पाल गुरु प्रसाद पाल शिवपाल एवं युवा उपस्थित हुए


