आप जैसे युवाओं की देश को जरूरत है , विक्रम अहेके महापौर
सभी जानते हैं हमारा देश स्वच्छता के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है छिंदवाड़ा के युवाओं ने भी स्वच्छ छिंदवाड़ा बनाने के लिए लगातार पहल कर रहे हैं इसी पहल के साथ युवाओं ने श्री श्री हिंगलाज शक्तिपीठ अंबाडा के बाद भरता देव पार्क चंदन गांव छिंदवाड़ा में एक दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम किया। मनेश भलावी ने बताया कि छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहेके को कार्यक्रम का पता चला तो वह भी युवाओं के साथ मिलकर भरता देव में स्वच्छता कार्यक्रम पर शामिल हुए और पूरे पार्क से वन टाइम यूज़ प्लास्टिक और कचरे का संग्रहण कर नगर निगम की मदद से कचरा घर तक पहुंचाया गया। अहेके जी ने कहा कि आप जैसे युवाओं की देश को आवश्यकता है आप सभी युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं।
कार्यक्रम में मनेश भलावी, संजय सरयाम, क्रष्णमोहन सूर्यवंशी, राहुल यदुवंशी, राम अहिरवार, विशाल कुमरे, भुवनेश इवनाती, रत्ना धुर्वे, रोशनी बट्टी, अमित यादव, निकित उइके, करण इवनाती, अभिषेक धुर्वे, दीपक, अंकुर, रजनी यादव, पंकज प्रजापति, हरिसिंह ढीकू, अखलेश प्रजापति, निधि धुर्वे युवाओं ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया। आप भी इस तरह के आयोजन में सहभागिता करना चाहते हैं

