तामिया मे डिप्टी कलेक्टर ने लिया सभी पचांयत सचिव एवं
जनपद पंचायत के अधिकारियों, कर्मचारियों की समीक्षा बैठक प्रधानमंत्री आवास को लेकर कुछ सचिव को जमकर फटकार भी लगाई वही कुछ मामले मे जनपद सीईओ को भी लताड़ लगाते हुऐ कहा किसी के दबाव मे आकर काम ना करे वही कुछ पचायंतो के सचिव, रोजगार सहायक को ठेकेदारी ना करने की हिदायत दी आदिवासी विकास खण्ड तामिया मे देखा जाये तो पचायंतो मे सरपंच, सचिव के रिस्तेदार ही ठेकेदारी कर रहे है
उन्होंने कहा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों पर सक्त कार्यवाही होगी इमानदारी से अपने कार्य करने की हिदायत दी वही घर घर नल जल योजना को लेकर अधिकारियों को अल्टीमेटल दिया गया समय सीमा पर कार्य करने अपने अपने सभी क्षेत्रो के शासकीय कार्य को पूणँ करने को कहा गया देखना यह होगा की जनपद पंचायत तामिया के अधिकारी, कर्मचारी ,सचिव अपर कलेक्टर आदेश का पालन कर पाते है या नही फिलहाल कहना मुश्किल है वही भाजपा sc मोर्चा जिला मंत्री नीलेश डेहरिया ने अपर कलेक्टर महोदय को आवेदन सौपा ओर अपर कलेक्टर महोदय से मांग रखी कि तामिया ग्राम पंचायत हर महीने सचिव का ट्रांसफर हो जा रहा है और प्रभारी सचिव भेज दिया जा रहा है जिससे तामिया की जनता को काम काज करवाने में परेशानियां हो रही है जल्द से जल्द स्थाई सचिव भेजा जाए जिससे ग्राम की जनता के काम जल्द से जल्द हो सके।

