जीवन की खुशहाली में रोटी, कपड़ा व मकान की बुनियादी आवश्यकताओं की सुविधाजनक पूर्ति और उत्तम स्वास्थ्य मुख्य भूमिका निभाते हैं, लेकिन मजदूरी कर जैसे-तैसे अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया के ग्राम घटलिंगा के अनुसूचित जनजाति वर्ग के श्री पतलसी भारती ने कभी सोचा भी नहीं था कि उसका पक्के आवास और परिजनों के खुशहाल जीवन का सपना इतनी आसानी से पूरा हो पाएगा। शासन की कल्याणकारी योजनाओं की मदद से श्री पतलसी और उसके परिवार के पास आज न केवल स्वयं का पक्का आवास है, बल्कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की मदद से प्रतिमाह 35 किलो राशन प्राप्त हो रहा है, उज्जवला गैस कनेक्शन से धुएं से मुक्ति मिली है, घर पर पक्का शौचालय बन जाने से खुले में शौच से राहत मिली है, मनरेगा योजना से मेढ़ बंधान द्वारा उनकी कृषि की ऊबड़ खाबड़ भूमि समतल होने से अब गेंहू, चना, धान, मक्का की खेती कर प्रतिवर्ष 1 से 2 लाख रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं। पक्का आवास बन जाने से बारिश की समस्यायों से निजात मिली है। इतना ही नहीं आयुष्मान कार्ड बन जाने से स्वास्थ्य बीमा कवच भी मिल गया है। शासन की इन कल्याणकारी योजनाओं की मदद से श्री पतलसी और उसके परिजनों का भरण-पोषण अब आसानी से हो जाता है और परिवार में खुशहाली का माहौल है। इसके लिए श्री पतलसी और उसके परिजन केंद्र एवं राज्य शासन और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का तहेदिल से धन्यवाद करते हैं। ग्राम घटलिंगा के श्री पतलसी भारती बताते हैं कि पहले उनका घास-फूस और मिट्टी की दीवार का कच्चा मकान था । बारिश में बहुत परेशानी होती थी। बारिश का पानी घर के अंदर घुस जाता था जिससे अनाज और कपड़े खराब हो जाते थे। वर्ष 2019- 20 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का लेंटर वाला मकान स्वीकृत हुआ जिसमें मैं और मेरा परिवार अब अच्छे से रहते हैं और मेरे पक्के मकान में रहने का सपना पूरा हुआ है। पहले मैं गरीबी में जीवनयापन करता था, लेकिन शासन की इतनी सारी योजनाओं का लाभ मिलने से अब मैं अपने परिवार का भरण पोषण व बच्चों की पढ़ाई व अन्य जरूरतें आसानी से पूरी कर पा रहा हूं। वर्ष 2021-22 में आयुष्मान कार्ड भी बन गया है जिससे भविष्य में हमें 5 लाख रूपये तक का नि:शुल्क उपचार प्राप्त हो सकेगा। इन सब सुविधाओं के लिए शासन का बहुत-बहुत आभार। जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घटलिंगा पातालकोट की एक ग्राम पंचायत है जिसमें अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आने वाले गौंड एवं भारिया समुदाय के लोग निवास करते हैं। ग्राम पंचायत की कुल जनसंख्या 1842 हैं व कुल परिवार 362 हैं। इसमें 80 प्रतिशत भारिया एवं 20 प्रतिशत गौंड जनजाति के लोग निवास करते हैं। श्री पतलसी भारती भी इन्हीं में से एक हैं।


