किसान के पानी के कुएं के बदले, खोद रहा था पैसों का कुआं
*जुन्नारदेव ----* जनपद पंचायत जुन्नारदेव में आकंठ भ्रष्टाचार व्याप्त है जनपद के ग्राम स्तर के निम्नतम कर्मचारी भी रिश्वत में बड़ी राशि की मांग करते नजर आ रहे हैं जिसका एक प्रमाण आज तब मिला जब क्षेत्र में लोकायुक्त की कार्यवाही की जद में एक ग्राम रोजगार सहायक आया। *मुकेश पिता हल्कू बेलवंशी, उम्र - 39 वर्ष, ग्राम रोजगार सहायक मोहगांव किशन द्वारा अपने ही गांव के किसान गणेश बेलवंशी पिता मदन बेलवंशी* उम्र 49 वर्ष निवासी मोहगांव किशन से निजी खेत में कपिलधारा योजना के तहत कूप निर्माण करवाने के एवज में ग्राम रोजगार सहायक मुकेश बेलवंशी द्वारा ₹10,000/- की रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को ग्राम पंचायत मोहगांव किशन में मुकेश बेलवंशी रोजगार सहायक को ₹10,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। गौरतलब है कि इस भ्रष्टाचारी सहायक द्वारा ग्रामीण किसान का पानी का कुआं खोदने के एवज में अपने पैसों का कुआं खोदा जा रहा था।
लोकायुक्त द्वारा मुख्यालय से इतर ग्रामीण क्षेत्र में हुई इस कार्यवाही से भ्रष्टाचार की इबारत गढ़ने वाले अधिकारी/कर्मचारी सकते में हैं।
लोकायुक्त जबलपुर के इस ट्रैप दल में निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, निरीक्षक नरेश बेहरा एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।


