*हंगामे के बाद आखिर हो ही गया पेसा एक्ट के अंतर्गत समितियो का गठन।*
*ग्राम सभा के दौरान मुख्य समिति का अध्यक्ष भाजपा के कमलेश उईके को बनाया गया, एवं उपाध्यक्ष अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की सरोज बट्टी को बनाया गया।*
*समिति के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व सदस्य बनने को लेकर नागरिकों में होती रही तू- तू मैं -मैं।*
*ग्राम सभा के दौरान वोटिंग व हाथ उठाकर चुनाव कराने को लेकर होती रही बहस, बाद में बनी सहमति मामला हुआ शांत।*
गुढ़ी अम्बाड़ा विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव की सबसे बड़ी व बहुल्य आबादी वाली ग्राम पंचायत पालाचौरई मे पेसा एक्ट के तहत ग्राम समितियों को लेकर कई दिनों से रस्साकशी खींचातानी मची हुई थी कई मर्तबा ग्राम सभा का आयोजन किए जाने के बावजूद भी हल नहीं निकल पा रहा था आखिरकार इस समस्या का समाधान भी हुआ एवं पंचायत कार्यालय प्रांगण में रविवार को दोपहर 1:00 बजे से ग्राम सभा का आयोजन किया गया कोरम के अभाव में ग्रामीणों की सहमति से समितियों का चयन किया गया जिसमें ग्राम सभा की मुख्य समिति के लिए भारतीय जनता पार्टी के कमलेश उईके का चयन किया गया वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की सरोज बट्टी का चयन किया गया।इसके अलावा तदर्थ वा महिला एवं बाल विकास समिति सहित अन्य समितियों में भी अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्यों का चयन किया गया समिति बनाने के दौरान वोटिंग कराने एवं हाथ उठाकर अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चयन किए जाने को लेकर बहस होती रही एवं समझाइश के बाद सहमति बनने के बाद बनाई गई समिति इस अवसर सरपंच मुकेश उईके,सचिव राजेश सोरठ,के अलावा समस्त पंचगण , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पत्रकार गण एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।।
*सच कि आंखे गुड़ी अंबाडा से शुभम नामदेव कि रिपोर्ट*

