संविदा आउट सोर्स कर्मचारियों ने बिजली विभाग को दी चेतावनी कहॉ,,,हम अपने समस्त कार्य का बहिष्कार करते हैं
जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हम सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे---संविदा आउटसोर्स कर्मचारी संगठन
बटकाखापा,--- बिजली विभाग के सभी संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों ने बटकाखापा के कनिष्ठ अभियंता अधिकारी बिहारी विभूति को अपनी जायज मांगों एवं अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल में जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा आउट सोर्स कर्मचारियों के द्वारा पत्रकार हरिओम नेमा को मिली जानकारी के अनुसार आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सभी संगठन मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश वाहा स्रोत कर्मचारी संघ विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संघ आउट सोर्स परिषद भोपाल संगठन द्वारा समय समय पर संविदा कर्मचारियों के द्वारा नियमितीकरण और बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों के विभागीय संविलियन के लिए विगत वर्षों से अनेक पत्र व्यवहार एवं प्रदर्शन किए गए किंतु आज तक मध्य प्रदेश सरकार की ओर से आउट सोर्स दोनों वर्गों की मांगों पर ध्यान नहीं दीया गया जिसके कारण कर्मचारी संगठन के द्वारा 18 दिसंबर 2022 को आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में सर्व सहमति से 6 जनवरी 2023 को इसी एसी सर्कल ऑफिस पर जेल भरो आंदोलन एवं 7 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक प्रदेश की राजधानी भोपाल में कर्मचारी संगठन के द्वारा सामूहिक कार्य 6 जनवरी रात्रि 12:00 बजे से 5 जनवरी की रात्रि 5 जनवरी की रात्रि 12:00 बजे के बाद समस्त संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी संगठन बिजली विभाग के सभी कार्यों का बहिष्कार पर रहेंगे और आउटसोर्स कर्मचारी संघ अमरवाड़ा के समस्त सब स्टेशन 33/11 केवी सब स्टेशन एवं बिजली वितरण मैं विद्युत सप्लाई बंद रहने को कहा है और अमरवाड़ा के समस्त विद्युत सप्लाई उप केंद्रों एवं वितरण केंद्रों में व्यवस्था बनाने के लिए संपूर्ण जिम्मेदारी बिजली कंपनी और प्रशासन एवं मध्य प्रदेश शासन को देने की बात कही है,,।


