एक सुबह स्वच्छता के नाम - आपका साथ हमारा हाथ
छिन्दवाड़ा - रविवार मकर संक्रांति के शुभ दिन प्रातःकाल की मंगल बेला पर नगर की धरम टेकडी पार्क का कुछ अलग ही नजारा था जहाँ स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में छिन्दवाड़ा को नम्बर वन बनाने के लिए छिन्दवाड़ा वाइब्स एवं नगर पालिक निगम द्वारा आपका साथ हमारा हाथ का आयोजन कर एक सुबह स्वच्छता के नाम की गई।
इस अवसर पर नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहाके, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर समाज सेवी दीपकराज जैन, बादल भारद्वाज, विनीता नेटी सहित छिन्दवाड़ा वाइब्स के सौरभ वर्मा, सिद्धार्थ सिंह चौहान, सागर भारद्वाज, शिवांगी चौरसिया, स्वच्छता दूत धनंजय सोनी, कृष्णकांत इंगले, रीना उइके, वर्षा साहू, दुपा नायक, पलक वन्देवार, आरती मरकाम, संध्या मानकर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सफल एवं शानदार कार्यक्रम में महापौर विक्रम अहाके विगत वर्ष 2022 में स्वच्छता रैंकिंग में छिन्दवाड़ा को श्रेष्ठ मुकाम दिलाने के लिए छिन्दवाड़ा का आभार व्यक्त कर इस वर्ष 2023 में भी सहयोग कि विनम्र अपील की।
ब्रांड एंबेसडर दीपकराज जैन स्वच्छता को आदत में लाकर छिन्दवाड़ा को नम्बर वन बनाने हेतु उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छता की शपथ दिलाई ओर इसका शुभारंभ स्वयं से, अपने परिवार, प्रतिष्ठान एवं मोहल्ले से करने का निवेदन कर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।
युवा गीतकार एवं ब्रांड एम्बेसडर बादल भारद्वाज द्वारा स्वच्छता के लिए बनाया गया सुंदर गीत दम दमादम दमकेगा अब छिन्दवाड़ा का सुंदर गान कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता दूत द्वारा गीला कचरा सूखा कचरा के निस्तारण सहित उससे घर पर ही खाद बनाने की विधि बताई साथ ही धरम टेकड़ी पार्क पर साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया। सफल आयोजन के दौरान प्रतिदिन प्रातःकाल की मंगल बेला पर धरम टेकड़ी पार्क में आने वाले गणमान्य नागरिकों सहित विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत मिशन 2023 में अपना अमूल्य सहयोग देकर छिन्दवाड़ा को नम्बर वन बनाने का वचन दिया और सफल आयोजन के लिए महापौर विक्रम अहाके, ब्रांड एम्बेसडर दीपकराज जैन, बादल भारद्वाज, विनीता नेटि सहित छिन्दवाड़ा वाइब्स की टीम सहित समस्त स्वच्छता दूतों का अभिनंदन किया।
सादर प्रकाशनार्थ 15,01,2023

