
धनोरा ---हर्रई विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत झिरना की ग्राम टेहटोरी मैं पदस्थ शिक्षक सोमदत्त मोड़क जिन्होंने ज्वाइनिंग शासकीय प्राथमिक शाला टेहटोरी मैं लिया तथा टेहटोरी से ही 37 वर्ष सेवा देने के बाद सेवा निवृत्त हुए जिन्होंने पूरी सेवा टेहटोरी मैं दिया इनके पुत्र शीमेन्द्र,(मोनू)मोड़क जो खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र मैं अच्छी रूचि रखते थे ग्राम टेहटोरी के बच्चों के साथ हिल मिल गये थे , उचित इलाज के दौरान भी केंसर की बीमारी के कारण हो नही रहे ,इनकी पुत्री सोना मोड़क,मोना मोड़क जिनकी माध्यमिक शिक्षा झिरना मैं हुई,इनकी पत्नी प्रमिला मोड़क आंगनबाड़ी कार्यकर्ता टेहटोरी मैं रही है पूरा ग्राम मोड़क परिवार से बहुत ज्यादा हिल मिल गया था , व्यवहार कुशल के धनी रहा मोड़क परिवार सभी ग्रामवासियों ने मिलकर भावभीनी विदाई दी ,समस्त ग्रामवासियों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती पूजान के सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत पवन विश्वकर्मा व मंगलेश्वर उइके के द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा विदाई गीत सुरेन्द्र डेहरिया एवं जयकुमार डेहरिया के द्वारा प्रस्तुत किया गया, समस्त ग्रामवासी द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित, शिक्षक सोमदत्त मोड़क सहित पूरा परिवार एवं अतिथियों का स्वागत किया गया । इस कार्यक्रम मैं उद्वोधन सहयोगी शिक्षक पूरनलाल इनवाती द्वारा दिया गया जिन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में कभी ऐसी स्थिति नहीं वनी की मन मुटाव हो, भाई-भाई से भी ज्यादा एक दूसरे को मानते थे,साथ ही साथ लखनलाल डेहरिया शिक्षक झिरना, प्रेमचन्द रजक शिक्षक माध्यमिक शाला झिरना,हायर सेकेण्डरी स्कूल प्राचार्य चंपालाल उपराले, अतिथि शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष संतोष कहार द्वारा बातें रखीं गई , मुख्य रूप से गणमान्य नागरिक सरपंच रहमान उइके, ध्रुव कुमार उइके,विपतशाह धुर्वे,फूलभान इनवाती, दिवानसा इनवाती,हरपान इनवाती,दूजलाल उइके,सुखलाल मरकाम, गंगा धुर्वे,आदेराम डेहरिया ग्राम कोटवार, शिक्षक साथी- श्रीप्रसाद धुर्वे,फूलभान सा इनवाती, महिलाएं -राजकुमारी उइके, लक्ष्मी इनवाती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,राजकुमारी कुडोपा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सुदामा बाई उइके,शांति डेहरिया ,फूलवती ईनवाती ,किन्नु उइके,मीरा मरकाम, सुशीला धुर्वे समस्त ग्रामवासी सहित हजारों की संख्या मैं क्षेत्र वासी उपस्थित रहे, ग्रामवासी द्वारा सेवा निवृत्त शिक्षक सोमदत्त मोड़क को भेंट दिया गया तद्उपरान्त मोड़क सर द्वारा भी ग्रामवासियों को 10101/- दस हज़ार एक सौ एक रूपये की राशि भेंट दी गई, इसके बाद मोड़क सर व ग्रामवासी द्वारा इस विदाई समारोह को यादगार बनाते हुए व्रक्षा रोपन करते हुए बरगद का पेड़ लगाया गया , इसके बाद सभी भोजन कराया गया ,इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व सरपंच अशोक डेहरिया द्वारा किया गया तथा इस विदाई समारोह को सम्पन्न की घोषना की गई ।

