ग्राम सोनाखार में पाली हाउस और शासकीय रोपणी जमुनिया का भी किया निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने गत दिवस ग्राम चन्हियाकला और बोहनाखैरी में कृषकों के साथ सरसों प्रक्षेत्र दिवस मनाया । उन्होंने ग्राम सोनाखार में पाली हाउस और शासकीय रोपणी जमुनिया का भी निरीक्षण किया ।
उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती पटले के भ्रमण के दौरान किसानों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सरसों की फसल कम लागत और कम पानी में अधिक मुनाफ़ा देती है, इसीलिये जिले में सरसों फसल का रक़बा बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि ज़िले में सरसों का रक़बा बढ़कर लगभग 25000 हेक्टर हो गया है जो पिछले वर्ष से दो गुना है। इस वर्ष ग्राम चन्हियाकला, बोहनाखैरी एवं उमरिया इसरा में लगभग 300 हेक्टेयर क्षेत्र में सरसों की फसल बोई गई है । ग्राम बोहनाखैरी के कृषक श्री शालिगराम पाल ने 10 एकड और ग्राम चन्हियाकला के कृषक श्री रोहित उसरेठे ने 30 एकड़ में सरसों फसल को बोया है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्रीमती पटले ने ग्राम सोनाखार में श्री रमेश पिता दीपचंद्र सूर्यवंशी के पाली हाउस में 4000 वर्ग मीटर में झरबेरा की खेती और शासकीय रोपणी जमुनिया का भी निरीक्षण किया । इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण और अन्य अधिकारी साथ में थे ।


