पूजा अर्चन कर मंदिर एवं समूचे परिसर का करेगी भ्रमण बाद में गुड़ी पत्रकार सरवन लाल के निवास पर जाएगी जहां परिजनों से मिलने के साथ पत्रकार वार्ता मैं भाग लेगी
नागलवाड़ी/ गुडी अम्बड़ा आयुर्वेदाचार्य गुरुजी डॉक्टर टाटा पूनम झवेर आगामी दिनों छिंदवाड़ा आएगी फिर डॉ टाटा टाटा के निवास स्थान टाटा हाउस जाएगी जहां कुछ समय रहने के बाद क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर हिंगलाज पहुंचेगी जहां पूरे विधि विधान के साथ पूजन अर्चना करेगी बाद में समूचे मंदिर परिसर का भ्रमण करेगी एवं अंत में गुड़ी पत्रकार सरवन लाल भारती के निवास स्थान पर जाएगी जहां परिजनों से भेंट तत्पश्चात पत्रकार वार्ता में भाग लेगी अंत में वापस छिंदवाड़ा जा वहां से मुंबई जाने को निकल जाएगी
सनद रहे कि आगामी दिनों एक बार फिर मुंबई बॉलीवुड से एक फिल्म अभिनेत्री पूनम जी आ रही है वैसे तो गुरु जी टाटा डॉक्टर के प्रभावी प्रयासों में कई फिल्म सीरियल अभिनेता अभिनेत्री हिंगलाज मंदिर आ चुकी हैं यहां छोटी नहीं बहुत बड़ी बात है क्योंकि जो भी यहां आए इन सभी का कोई स्वार्थ नहीं रहा है सभी बिना स्वार्थ के आए हैं
कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी है पूनम
फिल्म अभिनेत्री पूनम झवेर अपने इस लंबे जीवन में मोहरा, ओ माय गॉड, सहित कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी है जिसमें इनकी 75% फिल्में पर्दे पर सफल कर चुकी है उन्होंने अपने इस जीवन में बड़े से बड़े सभी फिल्म अभिनेताओं के साथ कार्य कर चुकी है इसके बाद भी इनका जीवन सदैव ही बिना विलंब के रहा हैअगवानी कर करेंगे स्वागत
आगामी दिनों में जब गुरु जी टाटा डॉक्टर के साथ फिल्म में अभिनेत्री पूनम झवेर आएगी इस दौरान उप क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार शर्मा, मोहन कालरी मैनेजर एके सिंह, अंबाड़ा कालरी मैनेजर बाय के सिंह, सहित पत्रकार सरवन लाल भारती, मोहम्मद कयूम बेग, अमित डेहरिया के अलावा प्रिंस सिंगर, मुनमुन राय, संदीप यादव, सहित भाजपा नेत्री स्मृति यादव, कांता आम्रवंशी, सोमा सिंह, नेहा डेहरिया, सोनू यादव, सुधीर तिवारी, संदीप यादव, अविनाश पाठक, मुनमुन राय, राम डेहरिया, रंजीत रघुवंशी, भूपेंद्र साहू, हिरेश राय, प्रकाश पवार (परकी ) समस्त ग्राम वासी आदि उपस्थित रहे अगवानी करेंगे बाद में भव्य स्वागत सत्कार कर हिंगलाज मंदिर ले जाएंगे जहां गुरु जी टाटा डॉक्टर एवं पूनम सवेर मां हिंगलाज की पूजा-अर्चना करेंगे बाद में गुड़ी पत्रकार सरवन लाल भारती के निवास पर आएंगी फिर यहां से वापस छिंदवाड़ा फिर मुंबई जाने को रवाना हो जाएंगी


