![]() |
मजदूरों की जगह पंचायतें करा रही मशीनो से काम।
जनपद के अधिकारियों की मूक सहमति पर उठ रहे सबाल।
जुन्नारदेव- विकास खण्ड की पंचायतो में मजदूरों को काम देने ओर उनको आत्मनिर्भर बनाये रखने के लिए सरकार तालाबों का काम दे रही है परन्तु विकास खण्ड की पहाड़ी पंचायत छाबड़ा, बिचबेहरी, कुकरपानी, आलमोद, साँगाखेड़ा में ग्राम पंचायत के सरपंच सचिवों ने रोजगार गेरेन्टी योजना के तहत बन रहे तालाबो ओर रिपटा पुलिया की खुदाई में जेसीबी मशीन का जमकर उपयोग करते दिखाई दे रहे है। जो विकास खण्ड में चर्चा का विषय बना हुआ है।
निस्तारी तलाब निर्माण छाबड़ा----ग्राम पंचायत छाबड़ा में बनाये जा रहे तालाब में जेसीबी के माध्यम से खुदाई करा कर मजदूरों को महीनों तक मिलने वाले कार्य को कुछ दिनों में करा लिया गया है। तालाब के पटल में भी काली मिट्टी के स्थान पर तलाब की निकली मुरम डाल दी गई है। मुरम को ढकने के लिए ऊपर से काली मिट्टी बिछाई जा रही है।
साँगाखेड़ा में एक रात में बना दिया तलाब----क्षेत्र के जनपद सदस्य नारायण भोपा ने बताया कि मेन रोड के किनारे राउनघाटी में सड़क का पानी एकत्रित करने के लिए पंचायत ने एक तालाब बनाया है जिसे दिन-रात भर में जेसीबी के माध्यम से बना दिया गया है। इस तलाब में पानी एकत्रित होगा इस पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे है। इस कि तकनीकि स्वीक्रति भी संदेह के घेरे में है।
कुकरपानी में तलाब बनाने दे दी हरे भरे वृक्षो की बली----- कुकरपानी के ग्राम आड़ेबांस में सुखराम भोपा के घर के पास निस्तारी तालाब का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें में तय मानकों के अनुसार न पटल खुदाई की गई ना उसे काली मिट्टी डाली गई। पूरा तालाब का निर्माण जेसीबी ओर ट्रैक्टर के माध्यम से किया जा रहा है ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तलाब में पानी आकर इकट्ठा करने का कोई माध्यम नही है ना ही इस मे कोई नाला मिला है फिर भी यहां जोर जबरदस्ती से काम किया जा रहा है। इस स्थान पर हरे भरे महुआ पेड़ो की बली भी दी गई है जो अभी भी साईड पर पड़े हुए है।
इनका कहना है
भाजपा के केंद्र और राज्य सरकार मजदूरों को गांव में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निर्माण कार्य दे रही है पर जनपद के अधिकारी इस मे मशीन चलवा कर मजदूरों का हक मार रहे है- गोवर्धन यदुवंशी, जनपद उपाध्यक्ष जुन्नारदेव।
मेरे क्षेत्र की पंचायते ठेकेदारो से काम करवा रही है है जिस में खुलकर मशीनों का उपयोग किया जा रहा है ओर ये सब कुछ जनपद के अधिकारियों की सहमति से हो रहा है- नारायण भोपा, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1




