कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन अभियंता पूर्व संभाग श्री संजय कुमार सिंह ने माचागोरा डेम के जम्होड़ी पंडा स्थित इंटकवेल के 3 विद्युत कनेक्शनों में लो-वोल्टेज की समस्या के संबंध में त्वरित संज्ञान लेते हुए इस शिकायत की जांच के लिये संयुक्त दल के माध्यम से निरीक्षण कराया गया । विद्युत लोड की जांच में विद्युत आपूर्ति का वोल्टेज सही पाया गया तथा शिकायत निराधार एवं असत्य पाई गई ।
म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन अभियंता पूर्व संभाग श्री सिंह ने बताया कि निरीक्षण दल में शामिल कंपनी के सहायक अभियंता ग्रामीण उपसंभाग श्री व्ही.के.महाजन और नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर श्री अभिनव तिवारी ने संयुक्त रूप से विद्युत लोड की जांच की ।


