
![]() |
अजिज ख़ान की रिपोर्ट
सच की आंखें संवाददाता पांढुरना
पांढुरना:- मुख्य कन्यादान योजना अंतर्गत कृषि मंडी प्रांगण में 213 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ,जिसमे आमंत्रित अतिथियों में काग्रेस भाजपा के जनप्रतिनिधियो हेतु मंच पर बैठक की वेवस्था की गई थी।जहा भाजपा एवं काग्रेस के समर्थक अपने अपने कार्यकाल की घोषणाओं को भी खुले मंच से माइक पर संचालन करते हुए सम्बोधित करते नजर आए,जिसमे एक दूसरे की घोषणाओ पर काग्रेस भाजपा के जनप्रतिनियो में तीखी बहस के साथ नारे भी विवाह सम्मेलन में गूंज रहे थे,मानो यह शासकीय कारेक्रम न होकर राजनीतिक अखाड़ा दिखाई दे रहा था,वही काग्रेस भाजपा के वाद विवाद में हाई ओलटेज ड्रामा प्रारभ हुआ जहा विवाह की रस्में रोक कर विवाद आधे घण्टे तक चलता रहा विवाद की शुरवात भाजपा नेत्री वैशाली महाले द्वारा भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाती रही जहा भाजपा नेता वाह वाही लूट रहे थे,वही काग्रेस पदाधिकारीयो ने चुप्पी साध रही थी,वही काग्रेस विधायक नीलेश उइके द्वारा काग्रेस सरकार की उपलब्धिया गिनाते हुए,मुख्यमंत्री कन्या दान योजना की राशि बढ़कर 56हजार की बात की तब भाजपा नेता भड़क गए ओर उन्होंने विवाद करना प्रारभ कर दिया,जो निरंतर आधे घण्टे तक चलता रहा,जिसके बाद पुलिस और नेताओं ने मामला शांत करवाया,मामला शांत होने के बाद ही विवाह की रस्मे प्रारंभ करवाई गई। परिणय सम्मेलन पूर्ण होते ही भाजपा नेताओं ने माइक लेकर जोर जोर से नारे लगाते हुए "आंधी नही तूफान है,शिवराज सींग चौहान है",के नारो के साथ "जय जय शिवराज" के नारे लगाए जा रहे थे।वही काग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा वाद विवाद की स्थिति को देखते हुए,शांति से शासकीय अधिकारी के पास जाकर आपत्ति दर्ज कराने पहुच गए,वही आगे देखना है,शाषन इसमें क्या कार्यवाही सुनिश्चित करता है यह आगे देखना है।
*विवाह सम्मेलन में नही थी पार्किग की वेवस्था,मार्ग-मार्ग पर वाहनों का जमावड़ा:-*
नगर के मध्य स्थित कृषि मंडी प्रांगण में आयोजित विवाह सम्मेलन में 213 जोड़ो का विवाह संम्पन होना था,जहा आस पास के नगर से लेकर ग्राम के लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा,कृषि मंडी प्रांगण में विवाह सम्मेलन चल रहा था वहा पार्किग की वेवस्था न होने के कारण कृषि मंडी के मार्ग-मार्ग पर गाड़ियों का जमावड़ा नजर आ रहा था,यही नही तो कृषि मंडी प्रांगण के समिप स्थित जनपत पंचायत,तहसील आफिस के प्रांगण में भी वाहनों का जमावड़ा बना रहा जब कि कृषि मंडी प्रांगण पूरी तरह खाली नजर आ रहा था,जिसके चलते मार्ग मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीरो को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
*शासन की ओर से कन्या दान में दहेज की सामग्री की क्वालिटी घटिया होने से एक दिन पूर्व हगामा*
मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के अंतर गत कल विवाह आयोजन होने जा रहा जिसमे पंजीयन अनुसार 218 जोड़ो हेतु दहेज सामग्री निविदा के माध्यम से शासन द्वारा क्रय की गई थी।जिसमे पलग,गद्दा,टीवी,रेडियो,पंखा, चादर,कम्बल,55 बर्तन सेट,अलमारी सहित सामग्री,कल नगर पालिका के लक्ष्मी स्मृति भवन में रखी थी,जिसकी जानकारी किसी ने नगर के जनप्रतिनिधियों को दी घटिया जानकारी की सूचना मिलते है,सभी जनप्रतिनिधि सामग्री स्थल पर पहुचकर जांच करने लगे कुछ सामग्री घटिया होने के चलते वहा हंगामा शुरू हो गया, घटिया क्वालिटी के चलते जनप्रतिनियो ने असंतोष व्यक्त कर सामग्री की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया गया जिसे देखते हुए अधिकारी/समिति के समक्ष पंचनामा बनाया गया,पंचनाम बनाते समय जनपत पंचायत अध्यक्ष लता तुमडाम,नपा अध्यक्ष संदीप घाटोडे, नगर काग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयंत घोड़े,नपा उपाध्यक्ष ताहिर पटेल,जवाहर वार्ड पार्षद दुर्गेश उइके,पार्षद लता जसुतकर,


