![]() |
नायाब तहसीलदार उप तहसील दमुआ तहसील जमाई .विषय . वंशानुगत मछुआरों कि 4 चार सुत्री मांगो का निराकरण करवाने बाबद महोदय । उपरोक्त विषयांगर्त लेख इस प्रकार है कि दमुआ नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वंशानुगत मछुआ जाति के परिवारों कि निचे दी गई चार सुत्री मांगों का जल्द से जल्द निराकरण करवाया जाए ताकि वंशानुगत मछुआ जाति के परिवारों को समस्या का सामना ना करना पड़े । 1. दमुआ नगर से निकलने वाली कन्हान नदी से निकलने वाली रेत पर क्षेत्र के वंशानुगत मछुआ जातियों के परिवारों दुवारा ढंगरे तरबूज ककड़ी कलींदे कि फसल लगाने का अध हमारे देश के संविधान तथा हमारे वंशानुगत पूर्वजों के कार्य को देखते हुए आदिकाल से यह परंपरागत फसल लगाते आ रहे और आपके विभागों के संबंधित अधिकारो दुवारा नदी का स्थल निरीक्षण कर कम से कम चार प्रस्तुत किया जा चुका है लेकिन आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नही कि गई और नाही कोई सुचना या जानकारी दी गई श्रीमान मैडम जी हमारी कुछ भी अलग से मांग नही है आप उचित कार्यवाही कर मछुआ संघ के सबंधित सदस्य को सुचित करे 2 . वंशानुगत मछुआ जाति के लोगो दुवारा मछली कि दुकान करुणा बुद्धबिहार प्रांगण के सामने लगाई जाति है वह वही लगाने दे । हम वंशानुगत मछुआ जाति के परिवारों तथा प्रत्येक मछली व्यापारी के साथ सौतेला व्यवहार किया गया तथा हमारा शोषण किया गया सर्वप्रथम पिंटु हाटल के सामने फिर गल्ला मार्केट दमुआ के पास फिर दमुआ बैरियर वर्तमान में मुर्गा मुर्गी तथा चिकन मटन कि दुकानों के स्थान पर इसके बाद करुणा बौद्ध बिहार प्रांगण के जगह पर और जब कान्हान नदी पर भुजलिया घाट बन रहा था तब भी हम वंशानुगत मछुआरों को छला गया घाट पर मछली कि दुकानें लगाने कि जगह बनाई जा रही थी लेकिन किस कारण बस घाट निर्माण ठेकेदार दुवारा जगह नही बना पाई यह विषय भी ? मार्ग में आता है हम चाहते है कि हम वंशानुगत मछली व्यापारी कि दुकान व्यवस्था कान्हान नदी घाट का चौड़ी करण कर दुकान लगाने कि व्यवस्था बनाई जाए 3. हम वंशानुगत मछुआ जाति के परिवारों के दुवारा दमुआ नगरपालिका क्षेत्र के शासकीय तालाबों में मत्स्य पालन करने हेतु निषाद मत्स्य उद्योग सहकारी समिति का पंजीयन क्रमांक डी आर / सी . डब्ल्यू .ए. /1277 दिनांक 09.03.2020 हो चुका है लेकिन आज दिनांक तक कोई भी संतोष जनक कार्यवाही नही कि गई .। 4. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा अंतर्गत मछुआ क्रेडिट कार्ड प्रत्येक जिले एंव जिले के सभी पंचायतों में सभी नगरपालिकाओं में सभी नगर परिषदों सभी नगर निगमों में तथा सभी ग्रामों और सभी वार्डों में श्रीमान मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत सभी वंशानुगत मछुआ जाति के प्रत्येक व्यक्ति परिवारों के मछुआ क्रेडिट कार्ड बनवा कर वंशानुगत मछुआरों को प्रदान करना था लेकिन आज दिनांक तक कोई भी संतोष जनक कार्यवाही नही कि गई . श्रीमान मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय जी से हम हमारे समाजिक संघटन म.प्र.माझी मछुआ नाविक श्रमिक संघ के माध्यम से हमारी मांगों का निराकरण हेतु अपनी समस्याओं को आपके समक्ष रख रहे हम आपको सात दिवस का समय हदे रहे है यदि हमारी तीन सुत्री मांगों का निराकरण नही किया गया तो आने दिनों में हम म.प्र.माझी मछुआ नाविक श्रमिक संघ के माध्यम से उग्र आंदोलन करेगें तथा इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगरपालिका परिषद दमुआ कि होगी । प्रतिलिपि । 1. श्रीमान मंजु रंगडारे जिला अध्यक्ष छिंदवाड़ा श्रीमान अर्जुन भारती जी जिला महामंत्री छिंदवाड़ा भारतीय मजदूर संघ 2. राकेश श्रीवास्तव प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्रीमान संजय शक्रवार जी विभाग प्रमुख भारतीय मजदूर संघ 3. गयालाल कहार जी संघटन मंत्री संभाग श्रीमान आकाश कहार जी जिला अध्यक्ष छिंदवाड़ा म.प्र.माझी मछुआ नाविक श्रमिक संघ 5. श्रीमान रामसिंग बघेल जी पेंच कान्हान अध्यक्ष श्रीमान अंचल सिगा ठाकुर जी भारतीय मजदूर संघ 6. श्रीमान संजय सिगं जी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ श्रीमान मधुकर सावले जी प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ 7 .श्रीमान सुखलाल बर्मन जी प्रदेश अध्यक्ष म.प्र.माझी मछुआ नाविक श्रमिक संघ श्रीमान परमलाल केवट जी प्रदेश महामंत्री म.प्र.माझी मछुआ नाविक श्रमिक संघ जय निषाद जय माझी जय कालु बाबा कहार


