जिले के विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा में आज मंगल दिवस की थीम पर विकास यात्रा प्रथम चरण में बड़ा तालाब के पास रंगीला दुकान से शुरू होकर मेन रोड होते हुए दीवानचीपुरा, कर्बला चौक, अकबरी मस्ज़िद व नाइस चौक होते हुए गोलगंज पहुंची जहां आयोजित सभा में विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया गया। विकास यात्रा का व्दितीय चरण छोटी बाजार रोड छापाखाना चौक से प्रारंभ हुआ जहाँ से यात्रा साहू ज्वेलर्स, काली पाठा मंदिर होते हुए मिश्रा कॉलोनी, शांति कॉलोनी, कुक्कन चौक व मराठी स्कूल होते हुए राज्यपाल चौक पहुंची जहाँ शाम की सभा में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण के बाद विकास यात्रा का समापन हुआ । विकास यात्रा के दौरान कुल 269 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
जिले के विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के नोडल अधिकारी एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारी छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह ने बताया कि विकास यात्रा के दौरान भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार योजना के अंतर्गत 12 हितग्राहियों व संबल योजना के अंतर्गत 52 हितग्राहियों, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत एक हितग्राही और पेंशन योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 26 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया और 168 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया


