राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एम.के.श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के अंतर्गत शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा के समाजशास्त्र विभाग द्वारा “भारतीय समाज में परिवार के बदलते प्रतिमान एवं इससे उत्पन्न चुनौतियाँ” विषय पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पी.आर.चन्देलकर के मार्गदर्शन में 3 और 4 फरवरी 2023 को आयोजित इस संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में डी.एस.पी.महिला सेल प्रभारी छिन्दवाड़ा सुश्री श्वेता शुक्ला और जनभागीदारी अध्यक्ष श्री भरत घई विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि संगोष्ठी में टी.आर.एस. महाविद्यालय रीवा के समाजशास्त्र के प्राध्यापक डॉ.महेश शुक्ला मुख्य वक्ता के रूप में अपना वक्तव्य देंगे।


