कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में जिले के विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव, सौंसर, छिंदवाड़ा, परासिया और पांढुर्णा में 6 फरवरी को स्वच्छ भारत की थीम पर 15 ग्रामों और 9 वार्डो में विकास यात्रा का आयोजन किया गया है जिसमें 49 ग्रामों के ग्रामवासी और 26 वार्डो के नगरवासी शामिल होंगे । विकास यात्रा के दौरान हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में हितलाभ वितरण के साथ ही विभिन्न योजनाओं में छूटे हुये हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त कर उन्हें लाभान्वित करने का कार्य किया जायेगा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 फरवरी को विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव में विकास यात्रा प्रात: 8 से 9:30 बजे तक ग्राम घुट्टी व केवलारी और प्रात: 10 से 11:30 बजे तक ग्राम रिछेड़ा दोपहर 12 से 1:30 बजे तक जुन्नारदेव विशाला, दोपहर 2 से 3:30 बजे तक ग्राम चिखलमऊ और शाम 4 से 5:30 बजे तक ग्राम उमराड़ी और बिलावरखुर्द जायेगी । यात्रा के दौरान ग्राम केवलारी में आयोजित सभा में ग्राम घुट्टी, टाटरवाड़ा, उमरिया फदाली, केवलारी, मोरकुंड व बिछुआ के ग्रामवासी, ग्राम रिछेड़ा में आयोजित सभा में रिछंड़ा, मढ़ुआ, डोरली व धयसिया के ग्रामवासी, ग्राम जुन्नारदेव विशाला में आयोजित सभा में ग्राम जुन्नारदेव विशाला, जुन्नारदेव दवामी व काली माटी, ग्राम चिखलमऊ में आयोजित सभा में ग्राम चिखलमऊ, आलीबाड़ा व बेलखेड़ी एवं ग्राम उमराड़ी में आयोजित सभा में ग्राम उमराड़ी, बिलावरखुर्द, पटनिया, गारादेही व बिलावरकला के ग्रामवासी शामिल होंगे । विधानसभा क्षेत्र सौंसर में विकास यात्रा प्रात: 8 से 10 बजे तक ग्राम गोरेघाट, प्रात: 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक ग्राम लोनिया, दोपहर एक से 3 बजे तक ग्राम बीसापुरकला, दोपहर 3:30 से शाम 5:30 बजे तक ग्राम पिंडरईखुर्द और शाम 5:45 से 6:45 बजे तक ग्राम निशानदर्याव जायेगी । यात्रा के दौरान ग्राम गोरेघाट में आयोजित सभा में ग्राम गोरेघाट, सालीमेटा व जैतपुरखर्द, ग्राम लोनिया में आयाजित सभा में ग्राम लोनिया व लेंदागोंदी, ग्राम बीसापुरकला में आयोजित सभा में ग्राम बीसापुरकला, भांडखापा व डूंडासिवनी, ग्राम पिंडरईखुर्द में आयोजित सभा में ग्राम पिंडरईखुर्द, कुकड़ा किरार, पारतलाई व जमुनियामाधो और ग्राम निशानदर्याव में आयोजित सभा में ग्राम निशानदर्याव, बामला, सिरकुही, कुंडालीखुर्द व झिरिया के ग्रामवासी शामिल होंगे । विधानासभा क्षेत्र छिंदवाड़ा में विकास यात्रा नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा में प्रात: 9 से शाम 6 बजे तक वार्ड क्रमांक-11 के स्कंद माता मंदिर, राम बाग व सेंगरबाड़ा, वार्ड क्रमांक-12 के बसंत कालोनी, बिंद्रा कालोनी व कॉलेज रोड, वार्ड क्रमांक-13 के नरसिंगपुर रोड, जगन्नाथ रोड व डी.नेमा गली, वार्ड क्रमांक-15 के गणेश कालोनी, काली मंदिर व नई आबादी व वार्ड क्रमांक-17 के नरसिंहपुर रोड व शनिचरा बाजार जायेगी । यात्रा के दौरान बिंद्रा कालोनी पार्क में दोपहर 12:30 बजे और नई आबादी लाल पार्क में सभा होगी जिसमें संबंधित क्षेत्रों के वार्डवासी शामिल होंगे । विधानसभा क्षेत्र परासिया में विकास यात्रा प्रात: 8 बजे वार्ड क्रमांक-5, दोपहर 2 बजे वार्ड क्रमांक-14, शाम 4 बजे वार्ड क्रमांक-एक ई.डी.सी.और शाम 6 बजे वार्ड क्रमांक-7 में जायेगी । यात्रा के दौरान वार्ड क्रमानुसार मेन रोड संगीतालय भवन से चांदामेटा सीमा तक और रिंक टाकिज तक वार्ड क्रमांक-एक से 5, 14 व 16 से 21 तक के वार्डवासी सभाओं में शामिल होंगे । विधानसभा क्षेत्र पांढुर्णा में विकास यात्रा प्रात: 8 से 10 बजे तक ग्राम बड़चिचौली, प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक ग्राम सिवनी, दोपहर 12 से 2 बजे तक ग्राम खैरीपेका, दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक ग्राम लांघा और शाम 4 से 6 बजे तक ग्राम पारडी जायेगी । यात्रा के दौरान ग्राम बड़चिचौली में आयोजित सभा में ग्राम बड़चिचौली, ग्राम सिवनी में आयोजित सभा में ग्राम सिवनी व उमरामुक्ता, ग्राम खैरीपैका में आयोजित सभा में ग्राम खैरीपैका, लांघा, मालेगांव व दाड़ीमेटा, ग्राम लांघा में आयोजित सभा में ग्राम लांघा और ग्राम पारडी में आयोजित सभा में ग्राम पारडी, करवार व कुकड़ीखापा के ग्रामीणजन शामिल होंगे ।


