जिले के विधानसभा क्षेत्र परासिया में आज मिलेट्स एवं प्राकृतिक खेती की थीम पर विकास यात्रा ग्राम चांदमेटाकला से प्रारंभ हुई जो ग्राम मोरडोंगरीखुर्द, ईटावा व खजरीअंतु होते हुये ग्राम सिंदरईगुरैयाथर पहुंची । विकास यात्रा के दौरान ग्राम चांदामेटाकला में आयोजित सभा में ग्राम चांदमेटाकला, चांदामेटा रैयत व हीरावाडी, ग्राम मोरडोंगरीखुर्द में आयोजित सभा में ग्राम मोरडोंगरीखुर्द, काराबोह, मोरडोंगरीकला व मुजावर पू.रैयत, ग्राम इटावा में आयोजित सभा में ग्राम इटावा, जमतरा, थावडीबापू व टांडीरैयत, ग्राम खजरीअंतु में आयोजित सभा में ग्राम खजरीअंतु, भूली व पचधार और ग्राम सिंदरईगुरैयाथर में आयोजित सभा में सिंदरईगुरैयाथर, सिंदरईरैयत व कोठार के ग्रामवासी शामिल हुये। सभाओं के दौरान हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करने के साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान कन्या पूजन किया गया व छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । विकास यात्रा के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकायें, छात्र-छात्रायें और ग्रामीणजन मौजूद थे।


